छत्तीसगढ़बिलासपुर

शैलेष पांडेय का बीजेपी प्रत्याशी अमर अग्रवाल पर करारा तंज । कहा-कोरोना काल में कहाँ थे अमर अग्रवाल ? चुनाव आया तो पहन लिया हमदर्दी का मुखौटा ।
सुनिए विद्यायक की जनता से मार्मिक अपील..

बिलासपुर । नामांकन दाखिल करने के बाद विधानसभा वार अब प्रत्याशी सघन जनसंपर्क अभियान पर जुट गए हैं । बिलासपुर विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडे आज कलेक्टोरेट क्षेत्र में जनसंपर्क करने पहुंचे । मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि पिछले 5 सालों में छत्तीसगढ़ विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर भी अपनी विकास की रफ्तार पकड़ चुकी है । यह रफ्तार बदस्तूर जारी रहेगी । विपक्ष पर हमलावर होते हुए शैलेश पांडे ने कहा कि, जो लोग आज हमदर्दी का नकाब पहन कर घूम रहे हैं वो कोरोना काल के दौरान कहां थे ? क्यों जनता की याद उन्हें चुनाव के समय ही आ रही है ? जब बिलासपुर की जनता दवाई के लिए राशन के लिए भटक रही थी तब मुखौटा धारी नेता नजर नहीं आ रहे थे । अरपा को टेम्स बनाने का सपना दिखनेवाले लोग आज अरपा के विकास और उन्नति को देखकर मुंह छुपा रहे हैं । अभी तो 5 सालों में शहर की पहचान खोदापुर से बिलासपुर हो गई है । लगातार बढ़ते आत्मानंद स्कूलों की वजह से गरीब परिवार के बच्चे भी अच्छे शिक्षा पा रहे हैं । क्षेत्र में सड़कों का बेहतर जाल बिछा हुआ है और बिलासपुर शहर अपने विकास की नई गाथा लिख रहा है । ऐसे में कुछ लोगों को शहर की शांति और विकास रास नहीं आ रही है । यह पूरा चुनाव सेवा और स्वार्थ के बीच में हो रहा है पिछले 15 सालों में जिस तरह बिलासपुर के साथ नाइंसाफी हुई उसकी भरपाई पिछले 5 सालों से करने की कोशिश की गई है और यह विकास की रफ्तार अब बिलासपुर को छत्तीसगढ़ के गौरव को रूप में परिवर्तित करेगा ।

बाइट- शैलेश पाण्डेय (कांग्रेस प्रत्याशी)

error: Content is protected !!