छत्तीसगढ़बिलासपुर

बीच सडक पे जन्मदिन मना रहे युवकों की पेट्रोलिंग में निकले थाना प्रभारी ने ली परेड….

तखतपुर टेकचंद कारड़ा ✍️

तखतपुर।बीच सडक पे जन्मदिन मना रहे युवकों को पेट्रोलिंग में निकले थाना प्रभारी ने युवकों की परेड ली और दूपहिया वाहन को छोडकर भागे युवकों की बाईक को थाना प्रभारी ने थाने में भेजवाया। वहीं सीसीटीवी की मदद से युवकों की पहचान की जा रही है।
इन दिनों जन्मदिन खुलेआम सडक पर मनाने का फैशन चल रहा है और इस दौरान युवक इस बात को भुल जाते है कि बीच सडक पर जन्मदिन मनाने के कारण लोगों को कितनी असुविधा होती है नगर के पुराना बस स्टैण्ड में गांधी पुतला के पास कुछ युवकों के द्वारा जन्मदिन सडक पर मनाया जा रहा था इसी दौरान वहां से पेट्रोलिंग करते हुए थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज गुजर रहे थे और देखे की सडक पर ही युवक खडे होकर जन्मदिन मना रहे थे तब गाडी से उतर कर खूब डांट फटकार लगाए साथ ही पुलिस को देखते हुए युवक अपने दूपहिया वाहन को छोडकर भाग खडे हुए पुलिस ने भी उन वाहनों को थाने में ले लाए। वहीं बीच सडक में जन्मदिन मनाने वाले युवके के ऊपर पुलिसिया नजर पडने से अन्य लोग भी सख्ते हमें आ गए।


error: Content is protected !!