छत्तीसगढ़बिलासपुर

चटनी से गायब हुआ टमाटर!100 के पार हुए टमाटर का हालचाल जानने … एम एल ए पहुंचे सब्ज़ी मंडी…अब सभी की जुबा पर एक ही बात… टमाटर बिना चटनी केसे बने ????

बिलासपुर/ एक बार फिर टमाटर सुर्खियों में है…. कारण हर वो व्यक्ति जानता है जो सब्ज़ी मंडी सब्ज़ी खरीदने के लिए जाता है…टमाटर के ही दिन बढ़ते भाव से टमाटर लाल हो रहा है तो वही 100 के पार हुए टमाटर को खरीदना मुश्किल हो रहा है, आलम ये है कि लोग मंडी में टमाटर के भाव सुनते ही परेशान हो जा रहे है… बिन मौसम की तरह बेईमान हुआ टमाटर क्या आम क्या खास…सभी के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है… बिलासपुर के नगर विधायक शैलेश पांडे भी पहुंच गए न्यायधानी के वृहस्पति बाजार में स्थित सब्ज़ी मंडी में…. टमाटर का भाव सुनकर आम जनता परेशान है… जाहिर है जनता की परेशानी कम हो , इस वजह से विधायक सब्ज़ी मंडी पहुंचे…. नगर विधायक शैलेश पांडे ने कुछ विक्रेताओं से बातचीत की….
विक्रेताओं की माने तो टमाटर की आवक कम होने से रेट लगातार बढ़ रहे है… कुछ समय पहले तक 40 रुपए बिकने वाला टमाटर 100 के पार हो गया है… थोक सब्जी थोक मार्केट में टमाटर 70 से 80 रुपए किलो बिक रहा है तो वही फुटकर में 120 के आसपास बिक रहा है…

टमाटर के रेट बढ़ने के पीछे आवक कम होना बताया जा रहा है… बैंगलोर से टमाटर कम आ रहा है…. तो दूसरी तरफ लोकल आवक भी कम है…टमाटर के अलावा सब्जी के दाम भी आसमान छू रहे है… लोकी 40 रुपए, हरी मिर्च 160 रुपए, अदरक 240 रुपए, कटहल 100 रुपए किलो, खीरा 40 रुपए, धनिया 280 रुपए किलो…. सब्जी से लेकर चटनी और स्लाद में उपयोग की जाने वाली हर चीज महंगी है ऐसे में रसोई में सजने वाली थाली अब बिन सब्जी और बिना चटनी के सज रही है……

error: Content is protected !!