बिलासपुर।लगातार प्रदेश में हाथियों के आतंक की खबर आती रहती है । हाथियों को दहशत का खौफ से मुक्ति चलने की लिए वन विभाग लगातार अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए विभिन आयोजन करता राहत है ।
इसी कड़ी में बिलासपुर वन मंडल हाथी प्रभावित ग्राम कोदवारी में जागरूकता अभियान की शुरुवात की है । ग्राम कोडवारी के एक मोहल्ले में चल रहे छठी के कार्यक्रम में पहुंचकर गज यात्रा दल पहुंचा वन विभाग के तत्वधान में प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया ।
गौरतलब है कि वन विभाग ने हाथी प्रभावित क्षेत्रों में गज रथ यात्रा के माध्यम से इन प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर प्रोजेक्ट के जरिए लोगो को हाथियों से बचाव के उपाय बता रहा है । वन विभाग की इस मुहिम में ग्रामीण अंचल के लोग भी अच्छी खासी दिलचस्पी लेकर बड़े आनद से शामिल हो रहे है । वन विभाग के गज यात्रा रथ। में बड़े बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे बहुत ही चाव से हाथियों की तमाम जानकारी ले कर अपने आप को सुरक्षित रखने के विषय में जानकारी ले रहे है और वन विभाग कि इस अनोठी पहल की जमकर तारीफ कर जागरूक हो रहे है ।