ONC नाइट क्लब में फिर बवाल, देर रात सड़क पर पहुंचा विवाद, नशे में युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा…पुलिसकर्मियों से की हुज्जतबाजी और गाली गलौज ..वीडियो हुआ वायरल ..सिविल लाइन क्षेत्र का मामला …!


अजय राय की कलम से
डेस्क खबर ../ शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित प स्थित चर्चित वन नाइट क्लब (ONC) एक बार फिर विवादों में घिर गया है। नियमों को ताक पर रखकर देर रात तक चल रहे इस क्लब में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जो देखते ही देखते क्लब की अंदर से निकलकर ट्रांसपोर्ट नगर की मुख्य सड़क तक पहुंच गई। जहां नशे में युवती का हाइवोल्टेज ड्रामा देर रात को देखने मिला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाइट क्लब से बाहर निकलते ही एक युवती शराब के नशे में सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा करती नजर आई। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवती और उसके साथ मौजूद युवक झगड़ते हुए देखे जा सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि क्लब में युवाओं के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया। पुलिस जब मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने की कोशिश की, तो नशे में धुत युवाओं ने पुलिसकर्मियों से भी बदसलूकी की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
बावजूद इसके, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया। फिलहाल युवक-युवतियों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।
गौरतलब है कि ONC नाइट क्लब पहले भी कई बार अवैध गतिविधियों, देर रात शराब परोसने और सार्वजनिक शांति भंग करने को लेकर सुर्खियों में रहा है। स्थानीय नागरिकों और ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारियों ने प्रशासन से क्लब पर कार्रवाई की मांग की है। लगातार शिकायत के बाद भी आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की चुप्पी सवालों के घेरे में है ..??

