डेस्क खबरबिलासपुर

बिलासपुर जिले से लापरवाही का आया खौफनाक वीडियो ..!  कोयला से लदा ट्रेलर तेज बहाव में समाया, बाल-बाल बची जान..बिलासपुर पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए की अपील …



अरविंद सिंह की कलम से ..!
डेस्क खबर बिलासपुर …/ नेशनल हाईवे 45 का निर्माण जबलपुर से अमरकंटक होते हुए रतनपुर और बिलासपुर तक किया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य में ठेका कंपनी की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। सड़कों की गुणवत्ता इतनी खराब है कि कई स्थानों पर सड़कें धंस गई हैं। वहीं बारिश के चलते सड़क पर पानी भर गया है जिससे लंबे जाम की स्थिति भी देखने को मिल रही है।

लेकिन सबसे चिंताजनक स्थिति तब सामने आई जब एक कोयला लदा ट्रेलर तेज बहाव वाले पानी से भरी पुलिया को पार करते हुए हादसे का शिकार हो गया। यह घटना बेलगहना केंदा से रतनपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर मझवानी गांव के पास की है, जहां अधूरी सड़क और बहते पानी के बीच ट्रेलर चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन निकालने की कोशिश की। पानी के तेज बहाव और खराब सड़कों की वजह से ट्रेलर पुल से नीचे जा गिरा और पूरी तरह से पानी में समा गया।


बिलासपुर जिले से आए इस लापरवाही के चलते के चलते खौफनाक वीडियो के बाद बिलासपुर पुलिस ने भी एक वीडियो जारी किय कर लोगों से सतर्क रहने को कहा है



गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन यह दुर्घटना साफ दिखाती है कि निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही और प्रशासन की अनदेखी किस हद तक लोगों की जान जोखिम में डाल रही है।इस पूरी घटना का वीडियो एक बस सहायक ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया, जो इस मार्ग पर बिलासपुर से पेंड्रा की ओर जा रही थी। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है और सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कब तक जिम्मेदार विभाग ऐसे हालातों पर चुप रहेंगे?

*📢 बिलासपुर पुलिस एवं जिला प्रशासन की जनता से अपील 📢*

प्रिय नागरिकगण,

जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा के मद्देनज़र, बिलासपुर पुलिस एवं जिला प्रशासन आप सभी से यह अपील करता है कि आप सतर्क रहें और निम्नलिखित सावधानियों का पालन करें:

🔴 अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव, फिसलन और दृश्यता में कमी हो सकती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

⚠️ निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है, कृपया ऐसे क्षेत्रों से दूरी बनाकर रखें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

⚡ खुले बिजली के तारों, खंभों और टूटे हुए पेड़ों के पास जाने से बचें। इनसे करंट लगने या अन्य हादसे हो सकते हैं।

🚫 नदियों, तालाबों, नालों और अन्य जल स्रोतों के निकट न जाएं। जलस्तर में अचानक वृद्धि हो सकती है, जिससे जान का खतरा हो सकता है।

📱 किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तुरंत 112 (आपातकालीन सेवा), (पुलिस), 101 (दमकल) या 108 (एम्बुलेंस) पर संपर्क करें।

🚓 पुलिस और प्रशासन की टीम पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है। आपके सहयोग से ही हम सभी सुरक्षित रह सकते हैं।

🙏 आपसे अनुरोध है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और केवल सरकारी सूचना स्रोतों पर ही भरोसा करें।

*आपकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कृपया धैर्य और समझदारी से काम लें।*

error: Content is protected !!