डेस्क खबर

प्रथम जन्मदिवस पर युवराज आदितेश्वर वर्मा ने निभाई गौसेवा, वर्मा परिवार ने मनाया विशेष दिन..



डेस्क खबर नई दिल्ली,…/ 6 जुलाई  का दिन वर्मा परिवार के लिए अत्यंत विशेष रहा क्योंकि इसी दिन परिवार की अगली पीढ़ी और कुलदीपक युवराज आदितेश्वर वर्मा का प्रथम जन्मदिवस बड़े ही सनातन संस्कारों और धार्मिक परंपराओं के साथ मनाया गया।

इस पावन अवसर को वर्मा परिवार ने गौसेवा के रूप में समर्पित करते हुए जौनापुर स्थित बाबा नीम करौली गौशाला पहुंचकर गौपूजन किया और गौमाता की सेवा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

परिवार की ओर से डॉ. अभिषेक वर्मा (मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक, शिवसेना – एनडीए गठबंधन व चुनाव कार्यालय) ने कहा:


“जन्मदिवस की शुरुआत इससे पावन और श्रेष्ठ नहीं हो सकती, जब हम गौसेवा कर गौमाता का आशीर्वाद लें। हमारे ग्रंथों और सनातन संस्कृति में गौ को मां का दर्जा दिया गया है। गौमाता की सेवा और पूजन से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है।”



डॉ. वर्मा ने देशवासियों से भी आह्वान किया कि वे अपने या अपने परिजनों के जन्मदिवस को ‘गौसेवा दिवस’ के रूप में मनाएं। यदि ऐसा होने लगे तो गौमाता की स्थिति और संरक्षण में स्वतः सुधार आने लगेगा।

इस पुनीत अवसर पर वर्मा परिवार ने गौशाला की सतत सहायता का वादा करते हुए धार्मिक-सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने का संकल्प दोहराया।

error: Content is protected !!