डेस्क खबरबिलासपुर

बिलासपुर  में पीडीएस चावल घोटाला: सहायक खाद्य अधिकारी और निरीक्षक मुख्यालय अटैच..!
कलेक्टर ने जारी किया आदेश ! बड़ा सवाल संचालको पर कब होगी FIR..??



डेस्क खबर बिलासपुर../ एक बार फिर डँकाराम वेब पोर्टल की खबर का असर हुआ है..गरीबो के हक मे डाका डालने वाले राशन संचालको को संरक्षण देने के मामले मे बिलासपुर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए खाद्य विभाग के अधिकारियों  की लापरवाही को गंभीरता से लिया है l बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के चावल गबन मामले में कार्रवाई न करने और फाइल दबाने के आरोप में कलेक्टर अवनीश शरण ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर ने मस्तूरी के सहायक खाद्य अधिकारी राजीव लोचन तिवारी और खाद्य निरीक्षक ललिता शर्मा को मुख्यालय अटैच कर दिया है। वही इस मामले मे गड़बड़ी करने वाले संचलको पर fir दर्ज करने का बिलासपुर कलेक्टर ने फिलहाल कोई आदेश जारी नही किया है!



कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, दोनों अधिकारियों को तत्काल कार्य क्षेत्र का प्रभार छोड़कर मुख्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। उनकी जगह सहायक खाद्य अधिकारी अजय मौर्य और खाद्य निरीक्षक आशीष दीवान को मस्तूरी का संपूर्ण प्रभार सौंपा गया है। वहीं, जिले के अन्य क्षेत्रों में पदस्थ अधिकारियों के प्रभार में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

यह मामला मस्तूरी क्षेत्र के दुकानों में चावल गबन की शिकायत और जांच के बाद कार्रवाई न करने तथा फाइल को दबाने से जुड़ा है। शिकायत के अनुसार, मस्तूरी के ग्राम पंचायत सुलौनी के एक दुकानदार द्वारा 300 क्विंटल चावल का गबन किया गया था। इस मामले में मस्तूरी एसडीएम कार्यालय ने एफआईआर के लिए कलेक्टर को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन सहायक खाद्य अधिकारी राजीव लोचन तिवारी और खाद्य निरीक्षक ललिता शर्मा ने कार्रवाई न कर मामले को दबाने का प्रयास किया।

इसके अलावा, सीपत तहसील के पौड़ी क्षेत्र में 100 क्विंटल चावल गबन का मामला भी सामने आया था। इस संबंध में भी एसडीएम कार्यालय ने एफआईआर के लिए कलेक्टर को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन सहायक खाद्य अधिकारी राजीव लोचन तिवारी ने फाइल को दबा दिया, जिससे मामला कलेक्टर कार्यालय तक नहीं पहुंच सका।
बिलासपुर खाद्य नियंत्रक अनुराग सिंह भदौरिया ने बताया कि दोनों अधिकारियों के खिलाफ जांच की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा साथ ही गरीबो के हक मे डाका डालने वाले दुकान संचालको पर जल्द ही थाने मे मामला दर्ज करवाया जायेगा फिलहाल कलेक्टर के इस आदेश से विभाग मे हड़कंप मचा हुआ है l

इस खबर का हुआ असर…

CG NEWS –बिलासपुर खाद्य विभाग में भ्रष्टाचार का खुलासा, अधिकारियों पर लगे गंभीर आरोप..!  कलेक्टर के नाम पर अधिकारी कर रहे वसूली…! घपलेबाज संचालको को बचाने, फाइल को दबा कर बैठे अधिकारी..!

error: Content is protected !!