

डेस्क खबर . / प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में मोहर्रम से पहले जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक के जरिए आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई थी, लेकिन कुछ कट्टरपंथियों की हरकतों ने शहर का माहौल बिगाड़ दिया। शनिवार को मन्नती शेर नाच के बहाने कुछ युवक तारबाहर स्थित माँ शारदा मंदिर की छत पर चढ़कर नाचने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें एक ईसाई और दो मुस्लिम युवक शामिल बताए जा रहे हैं। हिंदू संगठनों ने इसे जानबूझकर हिंदू देवी का अपमान और धार्मिक भावनाओं को आहत करने की साजिश करार दिया। बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन तीनों युवकों का नाम का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है ।
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मुस्लिम युवक ने , गौसेवक और धर्मांतरण विरोधी गतिविधियों के लिए चर्चित ठाकुर राम सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है। आरोपी मोहम्मद सोहेल खान उर्फ मोहम्मद मुस्तकीम ने आईएसआईएस की तर्ज पर उनकी तस्वीर पर लाल क्रॉस लगाते हुए सोशल मीडिया पर धमकी दी। बताया जा रहा है कि ठाकुर राम सिंह की हत्या के लिए 16 लाख रुपये की सुपारी दी गई है। आरोपी पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार हो चुका है और पहले भी हिंदू नेता धनंजय गिरी गोस्वामी को भी इसी तरह की धमकी दे चुका है।

इन घटनाओं के बाद शहर में तनाव का माहौल बन गया है। हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है, और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया में वायरल पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग भी की है ।जो सोशल मीडिया पर भी नजर आ रहा है। पुलिस के लिए यह चुनौतीपूर्ण समय है, लेकिन समय रहते पुलिस की तत्परता से की गई कार्रवाई ने साफ संकेत दे दिया है धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने और शहर की फिजा में नफरती जहर घोलने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और किसी भी कीमत पर उन्हें बक्शा नहीं जायेगा फिलहाल स्थिति अभी नियंत्रण में है ,और पुलिस सोहेल की तलाश में जुटी हुई है ।

