

अरविंद सिंह की कलम से ( पेंड्रा )
डेस्क खबर बिलासपुर। बीते चार दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने बिलासपुर से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही तक जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों को बंद कर दिया है। बिलासपुर की जीवनदायिनी अरपा नदी इस समय अपने पूरे उफान पर है। पेंड्रा की ओर से निकलती यह नदी अब पाटों-पाट बह रही है, जिससे हालात बेहद गंभीर बनते जा रहे हैं। लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और बिलासपुर से पेंड्रा जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद होने से लोग सफर नहीं कर पा रहे है ।
बिलासपुर से पेंड्रा जाने के लिए इस्तेमाल होने वाला वैकल्पिक मार्ग — पीपरखूंटी, मरही माता होते हुए खोगसरा — भी अरपा नदी के तेज बहाव में डूब गया है। पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे स्थिति और भी भयावह होने की आशंका है। इन हालातों के बावजूद कुछ वाहन चालक लापरवाही बरत रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डालकर बंद पुलों से गाड़ियाँ निकालने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कल शाम सामने आया, जब खैरा-चपोरा पुल के ऊपर पानी बहने के बावजूद एक बोलेरो वाहन चालक ने पुल पार करने की कोशिश की और बीच पुल में ही फंस गया।
तस्वीरों में स्पष्ट देखा जा सकता है कि बोलेरो पानी के तेज बहाव में फंस गई थी, जिसे निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। यह लापरवाही वाहन मालिक की जान पर भारी पड़ सकती थी। प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद इस तरह की हरकतें न सिर्फ वाहन चालकों बल्कि राहत कार्यों में जुटे लोगों के लिए भी खतरा बन रही हैं। वहीं लगातार बारिश के चलते नदी नालों में पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए प्रशासन ने भी आम लोगों से सतर्क रहने के साथ जान जोखिम में नहीं डालने और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करने की अपील भी की है ।

