कोरबाडेस्क खबर

घर की रसोई में छिपा बैठा था ‘सर्पराज’ कोबरा,….समय.रहते सर्पमित्र ने किया सुरक्षित रेस्क्यू..घरवालों को दिलाई बड़ी राहत ..वीडियो आया सामने



अजय राय की कलम से
डेस्क खबर …कोरबा ./ बरसात के मौसम में सर्पदंश की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। यह वह समय होता है जब सांप अक्सर सूखे और सुरक्षित स्थानों की तलाश में घरों के अंदर घुस आते हैं। ऐसा ही एक मामला कोरबा के पोड़ीबाहर क्षेत्र में सामने आया, जहां एक ज़हरीला किंग कोबरा सीधे एक घर की रसोई में जा छिपा।

स्थानीय निवासी हेमंत साहू के घर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रसोई में रखे गैस सिलेंडर के पास से सरसराने की आवाज़ आई। जांच करने पर पता चला कि वहां एक विशालकाय कोबरा कुंडली मारकर बैठा हुआ है। यह देख परिवार के सदस्य डर के मारे घर से बाहर भाग गए और तुरंत ‘सर्प मित्र’ अविनाश यादव को इसकी सूचना दी।


सूचना मिलते ही अविनाश यादव और उनकी टीम के सदस्य उमेश मौके पर पहुंचे। दोनों ने बिना देर किए पूरी सावधानी और विशेषज्ञता के साथ सांप को पकड़ा। लगभग 20 मिनट के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कोबरा को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया गया और फिर जंगल में छोड़ दिया गया।


सर्पमित्रों की तत्परता और सतर्कता से एक बड़ी अनहोनी टल गई। घटना के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और सर्प मित्र टीम का आभार व्यक्त किया। सर्प विशेषज्ञों के अनुसार बरसात में घर के कोनों, रसोई, बाथरूम और स्टोर रूम जैसे स्थानों पर सांप छिप सकते हैं। अतः किसी भी प्रकार की सरसराहट या आवाज़ सुनते ही सतर्क रहें और स्वयं प्रयास करने की बजाय विशेषज्ञों को बुलाएं।

error: Content is protected !!