बिलासपुर

खनिज माफिया की पत्नी का चुनावी दावा: क्षेत्र विकास या राजनीतिक लाभ का खेल?
कैसे – कैसे दावेदार और इनकी दावेदारी ..?  बड़ा सवाल !  किसका होगा विकास..???
खनिज चोरी के आरोप मे हो चुकी है कई बार कार्यवाही..!



डेस्क खबर बिलासपुर…/ छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखें घोषित हो चुकी हैं। 11 फरवरी को मतदान होगा और 15 फरवरी को नतीजे आएंगे। आचार संहिता लागू होने के बाद से ही चुनावी माहौल गरमा गया है। विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में दावेदार अपनी उम्मीदवारी पेश कर रहे हैं। इनमें कई लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं, तो कुछ नए चेहरे भी मैदान में हैं। इन्ही सबके बीच एक महिला दावेदार की दावेदारी चर्चा का विषय बनी हुई है। 

मगर, मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 23 में एक ऐसी दावेदारी चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां अशोक प्रजापति की पत्नी बिट्टू प्रजापति ने अपनी उम्मीदवारी पेश की है। अशोक प्रजापति पेशे से खनिज उत्खनन और परिवहन के व्यवसाय से जुड़े हैं, लेकिन उन पर खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन और परिवहन के आरोप में कई बार कार्रवाई हो चुकी है।

खनिज विभाग के अधिकारी दिनेश मिश्रा ने जानकारी दी कि अशोक प्रजापति पर मिट्टी, रेत और मुरूम जैसे खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन के आरोप में जुर्माना लगाया गया है। उनकी गाड़ियां भी जब्त की जा चुकी हैं। आरोप है कि अवैध खनन से अर्जित धन को अब वे राजनीति में खर्च कर अपनी छवि सुधारने और व्यक्तिगत लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं।

चुनावों में ऐसे दावेदारों की मौजूदगी जनता के बीच सवाल खड़े कर रही है। क्या ऐसे लोग वास्तव में क्षेत्र का विकास करेंगे, या फिर राजनीतिक ताकत का उपयोग अपने काले कारनामों को बढ़ाने के लिए करेंगे? पार्टियां ऐसे प्रत्याशियों पर दांव लगाती हैं या नहीं, यह देखना बाकी है। लेकिन जनता के लिए यह एक गंभीर विचार का विषय है कि वे ऐसे उम्मीदवारों पर भरोसा करें या नहीं। अब देखना होगा की बीजेपी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस मामले को कितनी गंभीरता से लेकर वार्ड 30 से किसको अपना उम्मीदवार घोषित करती है ताकि एक टिकट के चलते अपने आप को स्वच्छ और ईमानदार बताने वाली बीजेपी के दामन पर कोई दाग न लग सके। लेकिन अशोक प्रजापति पिछले 25 सालों से बीजेपी के सक्रिय सदस्य है और बीजेपी के पार्टी मे कइ पदों पर आसीन रह चुके है इन्ही नाते उन्होंने अपनी पत्नी के लिए पार्टी से पार्षद का टिकट माँगा है।

error: Content is protected !!