छत्तीसगढ़बिलासपुर

जानिए,मोदी जी के भाषण का लब्बोलुआब और प्रदेश के सियासत में इसके मायने ।

बिलासपुर।बिलासपुर में आज मोदी जी का भाषण था । मैं भी सुनने गया था । भाषण अच्छा था । औसत से ऊपर दर्जे का । वो मंच पर आए और सभा में पहुँचे लोगों ने कहा-मोदी-मोदी-मोदी । नारा लगाने वाले आमलोग कम बीजेपी के कार्यकर्ता अधिक थे । बिल्कुल आंखों देखी बात है ये । सौ टका सच । मोदी जी की भाषण शुरू हुआ और तकरीबन 40 से 50 मिनट तक चली । उनके भाषण में एक लय था । भाषण बिल्कुल बिना कोई भटकाव और बिना कोई अटकाव वाला था । भाषण माँग और आपूर्ति के सिद्धांत से लबालब था ।

उन्होंने अपनी भाषण में खूब खिंचाई की भूपेश सरकार की । यहाँ तक कह डाला कि यह सरकार दुबारा आई तो छत्तीसगढ़ बर्बाद हो जाएगी । यह समझ में नहीं आया कि वो बतौर पीएम भोलीभाली जनता को डरा क्यों रहे हैं ? फिर उन्होंने अपनी बात को जस्टिफाई करने की कोशिश भी की । कहा-हम जो भी राज्य सरकार को देते हैं,वो जानबूझकर उसे खर्च नहीं करती,ताकि केंद्र की वाहवाही ना हो । इससे प्रदेश पिछड़ता जा रहा है और यहाँ विकास कार्य अवरुद्ध हो रहा है । डीएमएफ की राशि में गड़बड़ी का भी खुल्लमखुल्ला आरोप लगाया मोदी जी ने । आज अपने भाषण में डिप्टी सीएम टीएस बाबा को भी लपेट लिया मोदी जी ने,कहा-हमने छत्तीसगढ़ को पैसे के लिए कभी कोई कमी नहीं की,यह बात मैं कह रहा हूँ ऐसा नहीं है । यह बात छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री ने सार्वजनिक सभा में कही थी । डिप्टी सीएम ने सच बोला था ही कि पार्टी में नीचे से ऊपर तक तूफ़ान खड़ा हो गया। उनके पार्टी के लोग उनको फांसी पर लटकाने के खेल खेलने लग गए। पीएम ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में हकीकतों को छुपाया नहीं जा सकता है। अगर कांग्रेस के नेता, कांग्रेस सरकार के उपमुख्यमंत्री भरी जनसभा में यह कहते हैं कि दिल्ली कभी अन्याय नहीं करता है,तो फिर हर किसी को ख़ुश होनी चाहिए,लेकिन पूरी कांग्रेस में तूफान मच गया । आज मोदी जी का सिंहदेव के संदर्भ में दिए गए इस बयान को आजके भाषण का मास्टर स्ट्रोक कहा जा सकता है । यह अलग बात है कि सिंहदेव के इस कथन की विवेचना अलग सकारात्मक सन्दर्भ में भी किया जा सकता है । लेकिन मोदी जी को खेलने से मतलब था,सो वो खेल गए । मैंने पहले ही कहा कि आजके उनके भाषण में गजब का लय था । लयात्मकता ऐसी कि राज्य सरकार पर ताबड़तोड़ हमला किया मोदी जी ने । डीएमएफ में गड़बड़ी,पीएससी घपला,गोबर घोटाला, शराब घोटाला और भी बहुत कुछ ज़िक्र करते हुए मोदी जी ने सरकार के ऊपर जमकर प्रहार किया । उन्होंने मोदी मॉडल को समझाते हुए रेलवे का एक उदाहरण भी पेश किया । कहा- कांग्रेस की सरकार जब दिल्ली में थी तो रिमोट कंट्रोल से सरकार चल रही थी। तब छत्तीसगढ़ में रेलवे के लिए औसतन 300 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष मिलता था । लेकिन इस साल भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में रेलवे के विस्तार के लिए 6000 करोड़ रूपये दिए हैं । खैर,पीएम महोदय को छत्तीसगढ़ में लगातार रद्द हो रही ट्रेनों के संदर्भ में भी बोलना था । वो नहीं बोले क्योंकि वो एक चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे । अब जब प्रदेश सरकार की भरपूर खिंचाई हो गई तब एक कुशल सियासी खिलाड़ी की तरह मोदी जी ने अवाम से बीजेपी को वोट देने की अपील की । पूरे भाषण का लब्बोलुआब यह कि जनता बीजेपी को वोट करे और छत्तीसगढ़ को स्वर्ग बना ले । वही छत्तीसगढ़ जहाँ डॉ रमन सिंह के 3 पंचवर्षीय कार्यकाल में छत्तीसगढ़ स्वर्ग नहीं बन पाया था । पिछले चुनाव में बीजेपी कुछ इस तरह सिमट गई कि बीजेपी को अबतक संभलने का मौका नहीं मिला । कुल मिलाकर पीएम महोदय का आजका भाषण मुझे खूब जंचा । भाषण में कहीं कोई गलती नहीं की उन्होंने । मोदी जी के इस जादुई भाषण का सियासी प्रभाव भी जरूर पड़ेगा । पूरी संभावना है कि बीजेपी प्रदेश में आनेवाले दिनों में पहले से सुखद स्थिति में आये और सम्भवतः अगली बार मजबूत कांग्रेस सरकार का सामना एक मजबूत विपक्ष से हो ।

error: Content is protected !!