
डेस्क खबर बिलासपुर – बिलासपुर नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी भी पूरी तरह कमर कस कर मैदान में उतर चुकी है । नामांकन के अंतिम दिन आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी और महापौर प्रत्याशी एक साथ पूरी ऊर्जा के साथ नामांकन जमा करने कलेक्टर पहुंचे , जहां उन्होंने नामांकन जमा करने के बाद जीत की हुंकार भरी । इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष और महापौर प्रत्याशी खगेश चंद्राकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, भाजपा और कांग्रेस दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं और जनता के पैसों पर सत्ता की राजनीतिक रोटी सकते हैं, बिलासपुर जैसे बड़े शहर में स्मार्ट सिटी के पैसे को बर्बाद करने का काम पिछले सरकार द्वारा किया गया है वही अभी भी शहर में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी नजर आती है । सड़क से लेकर बिजली और पानी से लेकर रोजगार तक की समस्या बिलासपुर में प्रमुख है । अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो जिस तरह दिल्ली और पंजाब में काम हुआ है वहां पर बनने के बाद बिलासपुर में भी उसी तरह काम किया जाएगा.. बता दें कि, खगेश चंद्राकर लंबे समय से जिला अध्यक्ष के पद पर काम करने का अनुभव पर रखे हुए हैं वहीं जमीनी स्तर पर उनकी टीम मजबूत मानी जा रही है, और उम्मीद जताई जा रही है कि भाजपा और कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी के नगरी निकाय चुनाव में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता । पार्टी का दावा है की बिलासपुर की जनता ने इस बार बदलाव का मन बना लिया है इसलिए इस बार निगम मे आम आदमी पार्टी का मेयर होगा।

