डेस्क खबरबिलासपुर

शेर ने बनाया गाय को अपना शिकार, हमले का वीडियो सामने आने से मचा इलाके मे हाहाकार..!
देखिये बाघ के शिकार का LIVE VIDEO… ।



डेस्क खबर.बिलासपुर../ जिले के तख़तपुर मे बाघ का खौफ जारी है ।  वन विभाग की टीम के अथक प्रयास के बाद भी शेर को पकड़ा नही जा सका है जिसके चलते खूँखार बाघ दो दिन से खेत खार मे बेधड़क घूम रहा है , और लोग दहशत मे जीवन गुजार रहे है   लेकिन वन विभाग का  रेस्क्यू  अभियान कोई काम नही आ रहा है। खेत मे पानी डालने गए किसान पर जानलेवा हमला करने वाले शेर ने इस बार खेत मे चर रही गाय को अपना निवाला बनाया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया मे इस दावे के साथ वायरल किया जा रहा है की तखतपुर इलाके मे शेर ने गाय का शिकार किया है । शेर के डर से ग्रामीण भय मे जी रहे है,  और लगातार शेर  तखतपुर के कुआं के खार में भृमण् कर अपना शिकार की तलाश कर रही है।

error: Content is protected !!