बिलासपुर।छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान किया जाने वाला है, जिसके लिए आज चुनाव प्रचार भी थम चुका है लेकिन कोटा विधानसभा में शराब और साड़ी बांटने की शिकायत भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक संजीव पांडे ने चुनाव आयोग से की है.. ईमेल के द्वारा की गई शिकायत में संजीव पांडे ने कोटा के रिटर्निंग अधिकारी अमित सिन्हा पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है ।वही उन्होंने चुनाव आयोग को लिखा है कि पर्यवेक्षक के कार्रवाई नहीं करने से चुनाव प्रक्रिया बुरी तरह प्रभावित हो रही है तथा आम मतदाताओं में अराजकता का माहौल बन गया है..
वहीं उन्होंने आरोप लगाया है कि चुनाव जीतने के लिए विपक्षी इस तरह के हथकंडों को अपना रहे हैं और चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं.. बता दे कि, कोटा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रबल प्रताप जूदेव, कांग्रेस पार्टी से अटल श्रीवास्तव और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी रेणु जोगी मैदान पर है..
शिकायत पत्र