छत्तीसगढ़बिलासपुर

ताकि आम लोगों की जिंदगी आये पटरी पर । लगातार ट्रेन परिचालन में मनमानी को लेकर पटरी पर आए कांग्रेसी । ट्रेन रोक दिया उग्र आंदोलन की चेतावनी ।

बिलासपुर ।. आज बिलासपुर जिले के करगी रोड कोटा स्टेशन में तड़के सुबह 5 बजे से 7 बजे तक मालगाड़ियों को रोककर कांग्रेस के रेल प्रबंधन विरोधी आंदोलन की दमदार शुरुआत हुई। बिलासपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में 2 सालों से ट्रेनों के बड़ी संख्या में रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने आंदोलन करने की चेतावनी दी ।

कांग्रेसी नेता विजयकेशरवानी की अगुवाई में कांग्रेसजनों का विशाल रेला तड़के सुबह 5 बजे से पहले ही कोटा रेलवे स्टेशन पर जा धमका और उन्होंने रेल प्रबंधन द्वारा लगातार गाड़ियां रद्द करने के खिलाफ जोरदार नारे लगाते हुए स्टेशन के अप एंड डाउन दोनों रेल लाइनो की घेराबंदी कर दी। कांग्रेसजनों ने सफलतापूर्वक आंदोलन करते हुए 5:00 बजे सुबह से 7:00 बजे तक कोटा रेलवे स्टेशन के अप और डाउन दोनों ही पटरिया पर मालगाड़ियों को रोक दिया गया। आंदोलनकारी पटरियों पर लेट गएऔर गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी। इस दौरान आंदोलनकारी लगातार केंद्र सरकार और रेल प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाते हुए बिलासपुर तथा छत्तीसगढ़ में यात्री गाड़ियों को रद्द करने की तानाशाही खत्म करने की मांग करते रहे। आंदोलनकारियों ने केंद्र सरकार और रेल प्रबंधन को सख्त चेतावनी दी है कि यदि रेलवे और केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ की ट्रेनों को लेकर अपना रवैया नहीं सुधारा तो बिलासपुर और छत्तीसगढ़ से ना तो कोयला बाहर जाने दिया जाएगा और ना ही कोई मालगाड़ी चलने दी जाएगी।

error: Content is protected !!