डेस्क खबर

30 दिनों में 10.50 करोड़ का गांजा जब्त, यूट्यूबर सरगना समेत 52 तस्कर गिरफ्तार ! सोशल मीडिया की आड में सर्पमित्र करता था गांजा की तस्करी , जनवरी माह में करोड़ो रु की चल अचल संपति की गई सीज

Ads
Ads



डेस्क खबर महासमुंद../  जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ महासमुंद पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए गांजा तस्करों की धरपकड़ तेज कर दी है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि 01 जनवरी से 30 जनवरी 2026 के बीच एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गांजा तस्करी से जुड़े कुल 24 प्रकरणों का खुलासा किया है। इन मामलों में 52 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लगभग 10.50 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया गया है।
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान तस्करी से अर्जित 6 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति और करीब 5 करोड़ रुपये मूल्य के वाहन—जिसमें ट्रक, कार और बाइक शामिल हैं—को भी सीज किया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, 24 प्रकरणों में से एक मामले में गांजा बेचने वाले, मंगाने वाले और परिवहन नेटवर्क के सरगना—तीनों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा चुकी है। शेष मामलों में जांच लगातार जारी है।



पुलिस के मुताबिक, आकाश जाधव एक यूट्यूबर है, जो “सर्पमित्र” के नाम से सांप पकड़ने से जुड़े वीडियो बनाता था। उसके यूट्यूब पर 56 लाख 80 हजार से अधिक फॉलोअर्स और इंस्टाग्राम पर 3.17 लाख फॉलोअर्स हैं। जांच में सामने आया है कि वह सोशल मीडिया की आड़ में गांजा तस्करी का नेटवर्क भी चला रहा था। फिलहाल पुलिस उसकी लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति को सीज करने की कार्रवाई में जुटी हुई है।


इस अभियान की एक बड़ी सफलता 7 जनवरी को कोमाखान थाना क्षेत्र में सामने आई, जहां एक एंबुलेंस से 520 किलो गांजा जब्त किया गया। इस पूरे मामले में पुलिस ने तस्करी की सम्पूर्ण श्रृंखला को उजागर करते हुए कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में परिवहन नेटवर्क का मुख्य सरगना आकाश जाधव भी शामिल है। महासमुंद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और जिले में यह अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।

error: Content is protected !!