


डेस्क खबर बिलासपुर मुंगेली./ बिलासपुर रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग द्वारा संभाग के सभी जिलों के पुलिस कप्तानों की ली गई मीटिंग में उनके निर्देश पर जारी सशक्त एप के जरिए मुंगेली जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मुंगेली पुलिस ने ‘ऑपरेशन बाज’ के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 1 ट्रैक्टर और 7 मोटरसाइकिलों समेत कुल 4 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिक पर भी कार्रवाई की गई है।

सशक्त एप और सायबर सेल की मदद से मिली कामयाबी !!
पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग के निर्देशन और मुंगेली एसपी भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों का सहारा लिया। छत्तीसगढ़ पुलिस के ‘सशक्त एप’ के माध्यम से चोरी हुए वाहनों का तत्काल डेटा प्राप्त किया गया। मुखबिर की सूचना पर सायबर सेल और लोरमी पुलिस ने ग्राम हरदीडीह के दिलेश सप्रे को हिरासत में लिया, जो चोरी का ट्रैक्टर बेचने की फिराक में था।

चोरी का तरीका: ‘बड़ा हाथ’ मारने की थी योजना
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पहले छोटी गाड़ियां चुराते थे, लेकिन अधिक मुनाफे के लिए उन्होंने ट्रैक्टर चोरी का प्लान बनाया। आरोपियों ने लोरमी के गायत्री मंदिर के पास से एक महिंद्रा युवो ट्रैक्टर पार कर दिया था। इसके अलावा, गिरोह ने बघमार मेला और मुंगेली व्यापार मेला जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों से भी कई मोटरसाइकिलें उड़ाई थीं।
जप्त संपत्ति और आरोपी
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से निम्नलिखित वाहन बरामद किए हैं:
1 ट्रैक्टर: महिंद्रा युवो 275 डीआई।
7 मोटरसाइकिलें: जिनमें पल्सर, पेशन प्रो, प्लेटिना और टीवीएस रिडोन शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपी: देवप्रसाद बर्मन (35), दिलेश सप्रे (22), पवन जगत (36) और मनीष साहू (18)।
पुलिस की अपील: एसपी भोजराम पटेल ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षा के लिहाज से घरों और दुकानों में CCTV कैमरे जरूर लगवाएं और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल नजदीकी थाने में दें।
वही इस पूरे मामले में पुलिस पूछताछ में आरोपी से पूछताछ के बाद कई चौंकाने वाले राज खुल सकते है । पुलिस सूत्रों की माने तो आसपास सहित अन्य जिलों में हो रही गाड़ियों को ये शातिर चोर बिलासपुर रायपुर स्थित बड़े कबाड़ियों के खपाने का काम करते थे । जिसके बारे में भी अहम सुराग मुंगेली पुलिस को मिले है और जल्द ही पुलिस इस मामले में रणनीति के तहत बड़ी कार्यवाही करने की योजना में जुटी हुई है मुंगेली पुलिस की इस कार्यवाही के बाद चोरी की गाड़ियों को खपाने वालो में हड़कंप मचा हुआ है ।