


डेस्क खबर बिलासपुर ../ बिलासपुर के पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सीधे एक कार शोरूम में जा घुसी। हादसे का पूरा नजारा शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो अब सामने आया है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कार सड़क से फिसलते हुए शोरूम के कांच को तोड़ती हुई अंदर काउंटर तक जा पहुंची।
घटना के समय शोरूम में मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई ग्राहक काउंटर के सामने खड़ा नहीं था, जिससे एक बड़ा नुकसान टल गया। हालांकि, शोरूम को भारी आर्थिक क्षति पहुंची है। कांच के दरवाजे, काउंटर और अंदर खड़ी गाड़ियों को नुकसान हुआ है।
शुरुवात जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि कार को एक नाबालिग चला रहा था। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और नाबालिग चालक से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि वाहन किसका है और नाबालिग के पास कार कैसे पहुंची।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है और दोषियों पर नियमानुसार सख्त कदम उठाए जाएंगे।
न्यायधानी में लगातार हो रही लापरवाह ड्राइविंग की घटनाओं के बीच एक और बड़ा हादसा सामने आया है.. बुधवार रात करीब 9:30 बजे पुराने बस स्टैंड के पास करबला रोड पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बैक करते समय एक कार अनियंत्रित होकर मां अंबे रेडीमेड दुकान का शीशा तोड़ते हुए सीधे दुकान के अंदर जा घुसी.. इस हादसे में दुकान संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया.. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि दुकान में रखा सामान बिखर गया और संचालक खून से लथपथ हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.. जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हुज्जतबाजी और मारपीट में बदल गई.. हालात इतने बिगड़ गए कि मौके पर मौजूद लोगों के बीच लात-घूंसे चलने लगे.. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया है, बताया जा रहा है कि कार चला रहा युवक नाबालिग है..