महिला के थाने में जहर सेवन का मामला ..बना चर्चा का विषय ..! दिख रहे वीडियो और पुलिस अफसर के बयान में विरोधाभास ..! कौन सच्चा ! कौन झूठा ! बना हुआ है सवाल.?
बिलासपुर डेस्क खबर ./ शहर के सिविल लाइन थाने में महिला के थाने में जहर सेवन का मामला तुल पकड़ने लगा है ..पुलिस विभाग से लेकर मीडिया के लोग इस घटना का सच जानने के लिए उत्सुक दिखे कि आखिर मामले का सच क्या है .?
वही इस मामले में मौके पर मीडिया के कुछ लोगो ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया है जिसका कुछ हिस्सा हमारी टीम के हाथ भी लगा है .जिसमे महिला जहर सेवन करते हुए नजर आ रही है
इस वीडियो में साफ साफ दिखता नजर आ रहा है कि थाने परिसर के अंदर पुलिस कर्मियों को मौजूदगी और अपने पारिचतो के साथ पहुंची महिला ने जहर सेवन किया है ..और कई देर तक वह बद हवास भी दिखी हुए वही गिर भी गई लेकिन थाने में मौजूद पुलिस कर्मी तामशबीन बने रहे .. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस अफसर महिला ने क्या खाया है उस पैकेट को देखते भी नजर आ रहे है .।
वही खबर प्रसारित होने पर तत्काल सिविल लाइन पुलिस के सीएसपी ने बिना जांच और तफ्तीश के एक बयान जारी करते हुए अपने विभाग की लापरवाही को दबाने की कोशिश भी की ..सीएसपी साहब ने ऐसी किसी घटना का थाने परिसर में होने से ही साफ इंकार कर दिया ..जबकि वीडियो कुछ और ही सच बया कर रहे है .।
फिलहाल महिला की हालत बेहतर बताई जा रही है . सिम्स के वरिष्ठ डाक्टर ने भी माना कि यह जहर का पैकेट था और इस जहर के सेवन से महिला की जान भी जा सकती थी !
अब ऐसे में जिस तत्परता से सिविल लाइन सीएसपी ने बिना सच पता किए जल्दबाजी में जो बयान जारी किया है वही चर्चा का विषय बना हुआ है । प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जब महिला ने थाने में जहर का सेवन किया था उस वक्त सीएसपी साहब थाने के बगल वाले अपने कक्ष में मौजूद थे और मीडिया कर्मियों के द्वारा महिला के द्वारा थाने में जहर सेवन की जानकारी घटनास्थल से चंद कदम दूर पर बैठे सीएसपी उमेश गुप्ता को भी दी है… लेकिन जिम्मेदार अफसर ने सूचना होने के बाद भी मौके पर पहुंचने की गंभीरता न दिखाते तत्परता से बयान जारी कर दिया .?
खैर पुलिस का बयान और घटना का वीडियो सामने दोनों सामने आ गए है अब देखना होगा कि महिला के थाने में जहर सेवन का खंडन करने वाले अफसर इस वीडियो के सामने आने के बाद क्या बयान जारी करते है .? और कब तक ..?