डेस्क खबररायगढ़

सोशल मीडिया बाबा सत्यनारायण को लेकर किया अश्लील वीडियो वायरल ! आरोपी को पुलिस ने किया कोरबा से गिरफ्तार !!

Ads
Ads



डेस्क खबर रायगढ़./ सोशल मीडिया पर बाबा सत्यनारायण को लेकर एक आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले में रायगढ़  पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को कोरबा से  गिरफ्तार कर लिया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद बाबा सत्यनारायण में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश देखा गया। मामला धार्मिक भावनाओं से जुड़ा होने के कारण तेजी से तूल पकड़ता चला गया।


इस संबंध में साहू समाज सहित अन्य सामाजिक संगठनों और श्रद्धालुओं ने रायगढ़ पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत में कहा गया था कि इस तरह के वीडियो समाज में तनाव और अशांति फैलाने का प्रयास हैं, जिन्हें किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।



मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया और आरोपी की तलाश के निर्देश दिए। पुलिस टीम की सक्रियता के चलते आरोपी को कोतरा रोड थाना क्षेत्र, कोरबा से गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि वीडियो किस उद्देश्य से और किन माध्यमों से वायरल किया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में आईटी एक्ट समेत अन्य सुसंगत धाराओं के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!