डेस्क खबर

प्यार की अंधी राह पर चली पत्नी ,दो बच्चों की मां ने लकवाग्रस्त पति को जहर देकर मारा, बच्चों की गवाही से खुला राज,पुलिस ने किया पत्नी को गिरफ्तार .!!

Ads
Ads



अजय राय की कलम से
डेस्क खबर / . कहते हैं प्यार अंधा होता है, लेकिन जब वही प्यार इंसानियत और रिश्तों की सारी हदें पार कर जाए तो वह अपराध का चेहरा भी ले लेता है। कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत लाटा बस्ती से सामने आई यह घटना समाज को झकझोर देने वाली है, जहां दो बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर लकवाग्रस्त पति की हत्या कर दी। हैरानी की बात यह रही कि इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश किसी और ने नहीं, बल्कि महिला के अपने ही बच्चों ने किया। मासूम बच्ची ने बताया कि मां ने कीटनाशक दवा मंगवाई और पिता की गिलास में देकर उन्हें मौत की नींद सुला दिया ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला का काफी समय से रायगढ़ निवासी एक युवक के साथ प्रेम संबंध था। इस अवैध रिश्ते के बीच उसका पति, जो लकवे से पीड़ित था, उसके लिए बाधा बन रहा था। पति की बीमारी और निर्भरता से छुटकारा पाने के इरादे से महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रची। योजना के तहत उसने अपने पति को जहर पिला दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।



घटना के बाद महिला ने पूरे मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की, लेकिन बच्चों के बयानों ने पुलिस को शक की दिशा में मोड़ दिया। बच्चों ने बताया कि उनकी मां ने ही पिता को जहर दिया था। बच्चों की इस अहम गवाही के बाद दर्री पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को अस्पताल परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि हत्या की साजिश में शामिल महिला का प्रेमी फिलहाल फरार है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम रायगढ़ रवाना की गई है। इस सनसनीखेज घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोग इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि कैसे एक मां ने अपने बच्चों के भविष्य को दांव पर लगाकर रिश्तों और भरोसे की हत्या कर दी। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!