छत्तीसगढ़बिलासपुर

नेताजी पर भारी पड़ी थानेदारी ..!
मजाक बने नेता जमकर हो रहे ट्रोल..!
देखिये — नेताजी के रौब और गुदगुदाने वाला वीडिओ…..

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में बढ़तेअपराधों पर लगाम लगाने के लिएएसएसपी पारुल माथुर खुद सड़को में उतर कर देर रात शहर के अलग अलग स्थानों
में चेकिंग पॉइंट लगाकर गश्त कर रही है….जिससे अपराधियों में नकेल कसी जा सकी और अपराधों का ग्राफ कम किया जा सके ..इसी कड़ी में शुक्रवार और
शनिवार की दरमियानी रात को पुलिस जब असामाजिक तत्वों और नशे में धुत लोगों को पकड़ने का काम कर रही है तब पुलिस की गिरफ्त में एक नेता जी आ
गए और अपनी पार्टी और अपने पद का पुलिस के सामने रौब दिखाने लगे…..रौब ऐसा कि उन्होनें पुलिस को भ्रष्टाचार में लिप्त बता दिया …पुलिस ने भी
जैसे ठान लिया था कि नियमों का पालन सभी करेंगे और जो भी पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी…. नेता जी ने अपनी नेतागिरी दिखाने की
बहुत कोशिश की लेकिन पुलिस के अधिकारियों के सामने नेताजी की नेतागिरी कोई काम नहीं आई।

दरअसल जब पुलिस की चेकिंग चल रही थी तब पुलिस के द्धारा
एक वाहन में महासचिव लिखी हुई पटिटका लगी हुई थी ..पुलिस ने उसे रूकवाया और गाडी की तलाशी लेना शुरू की ..बस ये तलाशी नेता जी को नगवार गुजरी
..और फिर क्या था नेता जी ने अपना रौब दिखाना शुरू कर दिया …चूंकि नेताजी नशे में थे और उनकी गाडी में शराब की बोतल मिली थी इ स वजह से पुलिस
ने भी कार्यवाई का मन बना लिया था ..कुछ देर तक नेता जी पुलिस को अनुशासन
का पाठ पढाते रहे ..जब नेता जी थोडा ठंडे पड गए तब पुलिस ने अपना नियम दिखाना शुरू किया … पुलिस के द्धारा नेता जी का एल्कोहल टेस्ट कराने के लिए जब यंत्र को मुंह में लगाने के लिए कहा तब नेता जी की बोलती
बंद हो गयी ..देखिए वीडियों में कुछ देर तक गला फाडकर पुलिस वालों को चिल्लाते नेता जी के होट सिल गए ..नेता जी एल्कोहल यंत्र में फूंक मारने से कतराते रहे यहां तक की उनकी एक्टिंग देखते बन रही थी ..मुंह बंद कर इशारें में बात करते हुए अपने सहयोगी को वीडियों बनाने कहते रहे ..काफीदेर तक नेता जी का ये ड्रामा चलता रहा ..और पुलिस भी थकने वाली नहीं थी..चेकिंग के दौरान नेताजी कभी सांस रोकते हुए नजर आए तो कभी सांस को एनालाइजर के बाहर फूंकते नजर आए । सबसे बड़ी और मजेदार बात तो यह है कि नेता जी ने कहा की क्या इसमें उल्टी कर दूं तब आप मानोगे।

नेताजी की शराब पीने के बाद की यह हरकत किसी ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली और इसे वायरल कर दिया। पुलिस ने भी नेताजी की इस हरकत पर उन्हें कानूनी प्रावधानों के हिसाब से सजा दी और थाने से मिली जानकारी के अनुसार नेताजी भीगी बिल्ली के समान थाने में हाजिरी लगाने पहुंचे और माफी मांगे हालांकि नेताजी की थाने में पहुंचने और माफी मांगने की तस्वीर हमारे पास उपलब्ध नहीं है पर यह माना जा सकता है कि नेता की हेकड़ी पुलिस ने निकाल दी।
…पुलिस ने नेता जी का एल्कोहल टेस्ट कराया तो उसमें नेता जी अत्यधिकशराब के नशे में पाए गए .जिसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर नेताजी के खिलाफ कार्रवाई कर दी है और गाड़ी को थाने में खड़ा कर जब्त कर
लिया है…नेताजी का नाम करण गोरख बताया जा रहा है जो अपने आप को वीडियो में शहर कांग्रेस का सचिव बता कर पुलिस पर रौब दिखाते दिख रहे थे …करीब
पांच मिनिट के वीडियों में नेता जी को जो पाठ पुलिस ने पढाया है उससे एक अच्छा संदेश लोगों के बीच जा रहा है लेकिन दबी जुबान से भी कहा जा रहा है
कि किसी बडे नेता की च्वाइिस पर ही कोतवाली थानें की कमाने बदलते हुए नए हाथों में कोतवाली की कमान दी गयी हे …ऐसे में अब ऐसा न हो कि नए थानेदार को नेता जी को नसीहत देना मंहगा पड जाए …इस बात की भी चर्चा होरही है कि पुलिस का इमानदारी वाला ये काम जारी रहे है तो पुलिस की आए दिन बिगडती छवि सुधरेगी ..

error: Content is protected !!