
अरविंद सिंह पेंड्रा
डेस्क खबर बिलासपुर…/ कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी एक बार फिर सामने आई है, जब पेंड्रा में राकेश जालान के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पूर्व केबिनेट मंत्री जय सिंह अग्रवाल को शपथ ग्रहण समारोह मे कांग्रेसी पार्षदों का शामिल नही होना आज क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना रहा। शपथ ग्रहण समारोह से कांग्रेसी पार्षदों के मंच नदारद रहने से मंत्री को अपमान का सामना भी करना पड़ा और किसी तरह पार्टी से बगावत कर कांग्रेसियो के खिलाफ चुनाव जीत कर कांग्रेस मे वापसी करने वाले निर्दलीय अध्यक्ष और पार्षद ने शपथ लेकर पूर्व मंत्री की लाज बचाई। गौरतलब है की राकेश जालान ने कांग्रेस से टिकट न मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी।

कांग्रेस पार्टी ने राकेश जालान सहित 14 कांग्रेसियों का प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया था, लेकिन बाद में उनका निलंबन रद्द कर दिया गया और उन्हें वापस पार्टी में ले लिया गया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस के 7 पार्षदों में से सिर्फ एक ने शपथ ग्रहण की, जबकि बाकी पार्षद कार्यक्रम से दूरी बनाए रखे। पूर्व केबिनेट मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने मंच से कांग्रेसियों को एकजुट होकर काम करने की सलाह दी, लेकिन उनकी बातों का पार्षदों पर कोई असर नहीं हुआ। यह घटना कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी की एक और मिसाल बनी।

इसके पहले जयसिंह को जन्मदिन की बधाई देते हुए कांग्रेसी नेताओ ने मंच पर केक काटकर बर्थ डे भी सेलिब्रेट किया। इस दौरान भी कांग्रेसी पार्षद गायब रहे।
बताया जा रहा की दोपहर तक कांग्रेस पार्टी से रुष्ट सभी पार्षदों को काफी मशक्कत के मना लिया गया है और शाम को सभी पार्षदों को शपथ भी दिला दी गई है, जाते-जाते कांग्रेस के पार्षदों ने मंत्री जय सिंह की पेंड्रा में लाज रख ली और बर्थ डे का रिटर्न गिफ्ट दिया है।
