छत्तीसगढ़बिलासपुर

सिंघम थानेदार का वीडियो हुआ वायरल ..!
मंत्रालय से लेकर पुलिस मुख्यालय तक चर्चा ..?
देखिए EXCULISVE VIDEO

बिलासपुर।प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में कोरोना के कहर के बीच पेट्रोल पंप कर्मचारी की बेदर्दी से पिटाई से देशभर में चर्चित हुए सिंघम थानेदार की विदाई का वीडियो वायरल होने से एक बार फिर सिंघम साहब चर्चा में बने हुए है ।इस वीडियो में दबंग थानेदार नियमो की खुलेआम धज्जिया उड़ाते नजर आ रहे है । इस वीडियो की चर्चा मंत्रालय से लेकर पुलिस मुख्यालय में चल रही है कि आखिर इस तरह की विदाई से थानेदार क्या संदेश देना चाहते है
नंबर प्लेट और नियमों की धज्जियाँ उठाते अधिकारी, डोंगरगढ़ थाना प्रभारी को विदाई देने जहां अनोखा तरीका अपनाया गया वही नियमों की धज्जियां उड़ाई गई,

डोंगरगढ़ थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार का बिलासपुर ट्रांसफर होने पर स्टाफ द्वारा विदाई कार्यक्रम रखा गया जिसमें थाना के सभी कर्मचारी पुलिस कर्मियों द्वारा जमकर डांस एवं नाचगाना किया गया जिस गाड़ी को सजाया गया था उस गाड़ी को नियम विपरीत नेम प्लेट को लगाया गया था जब पुलिसकर्मी के ही अधिकारी नियमों को अनदेखी कर रहे है , गौर करने वाली बात यह है कि इस अनोखे कार्यक्रम का चर्चा पुरे जिले सहित छत्तीसगढ़ में है । अब देखना होगा कि बिलासपुर जिले में वापसी कर रहे साहब अपनी इन गलितयो से क्या सबक लेते है ..!

error: Content is protected !!