छत्तीसगढ़बिलासपुरराजनीति

हार चुके मंत्री अमर अग्रवाल पर भरोसा लेकिन बेलतरा के मौजूदा bjp विधायक रजनीश सिंह के टिकट पर संशय । कुछ तो गड़बड़ है गुरू…!

बिलासपुर । चुनावी शंखनाद होते ही हाईप्रोफाइल बिलासपुर जिले में भी राजनीतिक गर्माहट अब तेज हो गई है । मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने बेलतरा छोड़ अविभाजित बिलासपुर की सभी 8 सीटों पर अपना चेहरा मैदान में उतार दिया है । बेलतरा सीट में अभी भी कांटा फंसा हुआ नजर आ रहा है । मजे की बात सबसे हाईप्रोफाइल सीट बिलासपुर में हारे हुए बीजेपी के प्रत्याशी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल पर पार्टी ने एकबार फिर दाँव खेला है लेकिन पुख्ता सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बेलतरा से bjp के सिटिंग एमएलए रजनीश सिंह पर पार्टी में गतिरोध है लिहाजा बेलतरा में बीजेपी का मामला फंसा हुआ है । सूत्रों के मुताबिक बेलतरा में नवोदित बीजेपी नेता प्रवीण झा की उम्मीदवारी भी तगड़ी मानी जा रही है और युवा बीजेपी नेता सुशांत सिंह भी एक अच्छे दावेदार माने जा रहे हैं । आपको जानकारी दें कि बीजेपी के दूसरी सूची में बिलासपुर जिले से बिलासपुर कोटा,बिल्हा,मस्तूरी,तखतपुर से प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है,वहीं सीमावर्ती जिला मुंगेली से मुंगेली और लोरमी दोनों सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। लोरमी सीट से इसबार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को मौका दिया गया है । आपको बता दें कि अविभाजित बिलासपुर जिले से सभी मौजूदा बीजेपी विधायक पर बीजेपी ने भरोसा जताया है । मुंगेली से पुन्नूलाल मोहिले,मस्तूरी से डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी,बिल्हा से धरमलाल कौशिक,इन सभी बीजेपी विधायकों पर बीजेपी ने फिर से दाँव खेला है,लेकिन बेलतरा में मामला अभी भी फंसा हुआ है । दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशियों का ऐलान भी जल्द सम्भव है । सम्भवतः पितृपक्ष के बाद कांग्रेस अपना सभी सीटों पर एक साथ पत्ता खोलेगी ।

error: Content is protected !!