बिलासपुर

बीस साल पुरानी कमीज़ ने …. जब पुलिस को दे दी अज्ञात शव के पहचान का क्लू…..!!!मथुरा की प्रशिक्षु आईपीएस और बिलासपुर के प्रशिक्षु आईपीएस ने कैसे सुलझाई गुत्थी…???पढ़े पूरी कहानी…दो पुलिस अधिकारियों की जुबानी..।

डंका राम/छत्तीसगढ़/मथुरा/बिलासपुर/डेस्क

वैसे तो पुलिस के हर क्राइम की गुत्थी सुलझाना चुनौती पूर्ण होता है… खासतौर पर मर्डर, चोरी, डकैती से लेकर और भी बहुत कुछ…. ऐसी कई और तरह की अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने में पुलिस ठंड के मौसम में भी पसीना आ जाता है जब, कातिल बड़े ही शातिर राना तरीके से घटना को अंजाम देकर निकल जाता है…लेकिन पुलिस तो पुलिस … वह सात समुंदर पार भी गए अपराधी को खोज निकालने में कामयाब हो जाती है… छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस को जो बड़ी कामयाबी मिली है उसमे दो राज्यों की पुलिस का समन्वय और तालमेल इतना गजब का कि बस …. लोग कह ही उठते है…. पुलिस हो तो ऐसी….

बात अब ऐसे ही अनसुलझी गुत्थी कि जिसमे पुलिस ने 20 पुरानी कमीज़ के जरिए एक अज्ञात शव की पहचान कर डाली…

दरअसल बीस साल पुरानी क़मीज़ के ज़रिये मथुरा उत्तर प्रदेश थाना प्रभारी आईपीएस प्रशिक्षु ट्विंकल और बिलासपुर पुलिस ने मिलकर पहुँचाया अज्ञात शव को उसके परिजनों तक…….

🔶मृतक व्यक्ति था बिलासपुर का रहने वाला
🔶घर से मथुरा घूमने का बोलकर निकला था मृतक
🔶मथुरा पुलिस ने मृतक की पहनी हुई शर्ट पर लगे दर्जी के स्टिकर के जरिये किया बिलासपुर पुलिस से संपर्क
🔶सूचना पाते ही आईपीएस प्रशिक्षु अजय कुमार व थाना कोतवाली के निरीक्षक विजय चौधरी आये हरकत में….
🔶थाना बिल्हा में थी ग़ुम इंसान की सूचना दर्ज….

2/06/2024 को मथुरा उत्तर प्रदेश थाना प्रभारी आईपीएस प्रशिक्षु ट्विंकल जैन ने बिलासपुर के आईपीएस प्रशिक्षु अजय कुमार को संपर्क किया की एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति का शव उनके थाना क्षेत्र में मिला है। व्यक्ति ने जो क़मीज़ पहनी थी उसके ऊपर विक्रम टेलर BSP का स्टीकर लगा था । स्टीकर के आधार पर सिटी कोतवाली में स्थित विक्रम टेलर की पहचान हुई। विक्रम टेलर की दुकान बंद होने पर विक्रम टेलर को फ़ोन करके थाना तलब किया गया.…..सबसे खास बात ये कि व्यक्ति को ना पहचान कर टेलर ने शर्ट को पहचाना व शर्ट का लगभग 20 साल पुराना होना बताया….मृतक के बिलासपुर निवासी होने के आभास पर अज्ञात शव की पहचान के लिए उसकी फोटो पुलिस विभाग के कर्मचारियों द्वारा विभिन्न इलाक़ो तक पहुँचायी गई….काफ़ी मशक़्क़त के बाद मृतक व्यक्ति की पहचान थाना बिल्हा में दर्ज गुम इंसान क्रमांक 57/24 श्री गजबदन सिंह 75 वर्ष के रूप में हुई। मृतक व्यक्ति के परिजनों को सूचना देकर शव की सुपुर्दगी के लिए रवाना किया गया….


इस पूरी कार्रवाई में मथुरा पुलिस की आईपीएस प्रशिक्षु ट्विंकल जैन, बिलासपुर पुलिस के आईपीएस प्रशिक्षु अजय कुमार, थाना सिटी कोतवाली के निरीक्षक विजय चौधरी व उनकी टीम का विशेष योगदान रहा…..
ऐसी दर्जनों गुत्थियों को सुलझाने वाली पुलिस पर अब तो कई टीवी सीरियल भी बन रहे है…. जो पुलिस के काम को बारीकियों को दिखाने के साथ ही अपराध और अपराधियों से केसे बचना है इस पर लोगो को जागरूक कर रहे… अब हो सकता है कि बीस साल पुरानी कमीज़ के जरिए अज्ञात शव तक पहुंचने वाली पुलिस की ये इंट्रेस्टिंग स्टोरी किसी क्राइम स्टोरी में जगह पा जाए…

✍️✍️✍️✍️
विनोद कुशवाहा
सलाहकार संपादक

error: Content is protected !!