
बिलासपुर।बिलासपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद में जुटे निगम के सामने अतिक्रमण सबसे बड़ी चुनौती है और ये चुनौती कई बार निगम के लिए बहुत बड़ी मुसीबत भी बन जाती है… आज ऐसा ही कुछ हुआ निगम कर्मियों के साथ जब निगम का अतिक्रमण दस्ता अतिक्रमण हटाने पहुचा तो एक व्यापारी का गुस्सा टीम पर ऐसा फूटा की निगम कर्मियों को कुछ देर के लिए अपनी कार्यवाही रोकनी पड़ी।
दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के बिलासा चौक के पास व्यापारियों के द्वारा सड़क के फुटपाथ पर कब्ज़ा करते हुए दुकान की सामग्री सड़क पर लाकर रखी हुई थी जिस वजह से आये दिन यातायात की समस्या भी पैदा हो रही थी जिसको ध्यान में रखते हुए निगम की टीम जब बिलासा चौक पर एक सब्ज़ी और कपड़ा दुकान पर कार्यवाई करने पहुँची तो कपड़ा व्यवसायी से जमकर विवाद हो गया जिससे गुस्से में आकर कपड़ा व्यवसायी ने दुकान के बाहर रखे कपड़े, गद्दे और कम्बल टीम पर फेकना शुरू कर दिया। किसी शख्स के द्वारा इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया ये तमाशा देखकर थोड़ी देर के लिए निगम के अमले ने कार्यवाई रोक जरूर दी लेकिन कुछ देर बाद समान को जप्ती कर टीम आगे की कार्यवाई की लिए चल दी।
