डेस्क खबरबिलासपुर

बिलासपुर में सनसनी: नाले से बरामद हुई बुजुर्ग की लाश, हत्या या हादसा — जांच में जुटी पुलिस.??


डेस्क खबर बिलासपुर../ बिलासपुर शहर के बीचोंबीच स्थित श्रीकांत वर्मा मार्ग रोटरी चौक पर सोमवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब नगर निगम की सफाई टीम नाले की सफाई के लिए पहुंची। जैसे ही कर्मचारियों ने नाले का जाल खोला, भीतर तैरती हुई एक युवक की लाश दिखाई दी। देखते ही देखते पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और हर कोई दहशत में आ गया।



सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकाला गया और घटनास्थल का निरीक्षण शुरू हुआ। पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र 65 साल के बीच प्रतीत होती है। जिस आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मगरपारा का रहने वाला था मृतक धर्मप्रकाश के रूप में की है.।


पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आसपास के लोगों ने बताया कि शाम करीब 5 बजे नाले से तेज दुर्गंध आने लगी थी, जिसके बाद नगर निगम की टीम को बुलाया गया था। जाली हटाते ही यह चौंकाने वाला दृश्य सामने आया।


फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई नमूने जुटाए हैं। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच के तहत आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता चल सके कि बुजुर्ग नाले तक कैसे पहुंचा। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।



स्थानीय लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हैं— कोई इसे हादसा बता रहा है तो कोई हत्या का शक जता रहा है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में हुई इस रहस्यमयी मौत ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि जांच के बाद इस मौत के पीछे की सच्चाई क्या निकलकर सामने आती है।

error: Content is protected !!