

अजय राय की कलम से
डेस्क खबर बिलासपुर /कोरबा../ हरियाणा की मशहूर डांसर और स्टेज परफॉर्मर सपना चौधरी का कोरबा दौरा पहले ही दिन बवाल में बदल गया। बीती रात शहर के जश्न रिसॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम के बाद देर रात अराजक तत्वों ने सपना चौधरी के कमरे पर हमला कर दिया। सपना ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि चार अज्ञात युवकों ने उनके कमरे का दरवाजा लात मारकर तोड़ने की कोशिश की, गाली-गलौज की और गोली मारने की धमकी दी।
डांसर सपना ने बताया कि उनकी टीम के साथ मारपीट की गई और भीड़ को भड़काने का प्रयास भी किया गया। स्थिति बिगड़ने पर रिसॉर्ट मालिक करणदीप सिंह ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह हालात काबू में आए। सपना ने कहा कि अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती, तो उनकी और उनकी टीम की जान को गंभीर खतरा हो सकता था।
रिसॉर्ट संचालक करणदीप सिंह ने कोतवाली थाने में FIR दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने कार्यक्रम के दौरान अधिक पैसे की मांग का झूठा आरोप लगाकर विवाद खड़ा किया, फिर रिसॉर्ट में तोड़फोड़, सीसीटीवी DVR चोरी, और ₹10,000 नकद लूट ली। इस घटना में रिसॉर्ट को करीब ₹7 लाख का नुकसान हुआ है।

पुलिस ने आयोजकों में से अमित नवरंगलाल अग्रवाल, युगल किशोर शर्मा, सुजल अग्रवाल समेत पांच लोगों के खिलाफ जान से मारने की कोशिश, गाली-गलौज, लूट और तोड़फोड़ के गंभीर अपराधों में मामला दर्ज किया है।
इस घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया में लिखा —
> “प्रदेश की ऊर्जाधानी कोरबा में बाहर से आई कलाकार के कार्यक्रम में अराजकता और बदसलूकी हुई। गुंडों के हौसले आसमान पर हैं। जब तक निकम्मे गृहमंत्री को बर्खास्त नहीं किया जाएगा, कानून व्यवस्था सुधर नहीं सकती।”

फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। सपना चौधरी और उनकी टीम सुरक्षित हैं, लेकिन इस घटना ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं पूर्व सीएम बघेल का ट्वीट भी चर्चा का विषय बना हुआ है ।