डेस्क खबर

सड़कछाप कुत्तों का शहर में आतंक ,कुत्ते के हमले से बचने के लिए भागी बच्ची, गेट फांदते वक्त गिरी .!सीसीटीवी में कैद हुई वारदात..!



डेस्क खबर ../  शहर के सर्वसम्पन नगर इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक मासूम बच्ची सड़क पर घूम रहे कुत्ते से बचने के लिए भागी और घबराहट में अपने ही घर का गेट फांदते हुए गिर पड़ी। यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची जैसे ही घर के बाहर निकली, एक आवारा सड़कछाप कुत्ता अचानक उसकी ओर दौड़ पड़ा। डर के मारे बच्ची भागकर घर लौटने लगी और गेट पार करने की कोशिश में नीचे गिर गई। बच्ची की चीख पुकार सुन कर उसकी मां आई और बच्ची को संभाला। गनीमत रही कि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई, केवल मामूली खरोंचें आई हैं।


इंदौर के सर्वसम्पन कालोनी के l लोगों ने बताया कि इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है, कई बार नगर निगम से शिकायत भी की गई है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस घटना के बाद मोहल्ले के लोगों में डर का माहौल है। वे प्रशासन से जल्द ही कुत्तों को पकड़ने और क्षेत्र में सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। ताकि कुत्तों के आतंक से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके ।

error: Content is protected !!