शादीशुदा प्रेमी ने किया कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म ..!
अश्लील वीडियो कर दिया अपलोड ..!
युवती ने पहले भी दर्ज करवाई थी शिकायत ..!
पुलिस ने नही दिखाई थी गम्भीरता ..?


बिलासपुर
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कॉलेज छात्रा से रेप कर न्यूड VIDEO बनाने और उसे इंस्टाग्राम में अपलोड करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया है। दरअसल, कॉलेज छात्रा से युवक ने दोस्ती कर शादी करने का वादा किया था। लेकिन, युवती को जब पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है, तब उसने प्रेमी से ब्रेकअप कर ली। इससे
नाराज युवक ने उसका न्यूड VIDEO इंस्टाग्राम में अपलोड कर दिया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती कॉलेज में पढ़ती है। करीब साल भर पहले उसकी पहचान पंकज कश्यप से हुई। इसके बाद पंकज उससे मिलने-जुलने लगा और दोस्ती करने की बात कही। फिर दोनों एक-दूसरे को प्यार करने लगे। पंकज ने उससे शादी करने का वादा किया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
शादीशुदा होने पर कर ली ब्रेकअप
युवती को कुछ समय पहले ही पता चला कि पंकज पहले से शादीशुदा है। दरअसल, उसने उसे पत्नी के साथ देख लिया था। इसकी जानकारी होने के बाद उसने युवक से दूरियां बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद युवक उससे ब्लैकमेल कर धमकाने लगा।
एक माह से परेशान है कॉलेज छात्रा, पहले भी दर्ज कराई थी शिकायत
कॉलेज छात्रा शुक्रवार की रात रोती हुई सिविल लाइन थाने पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि पंकज ने उसका न्यूड VIDEO इंस्टाग्राम में अपलोड कर दिया है। वह पहले भी उसके खिलाफ शिकायत की है। तब पुलिस ने पंकज के खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर मामले को रफादफा कर दिया। अब पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर दुष्कर्म और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है।