डेस्क खबरबिलासपुर

मुख्यमंत्री कौन नहीं बनना चाहता!” — टी.एस. सिंहदेव का बड़ा बयान.! मीडिया के सामने बाबा ने कही दिल की बात  ! क्या बीजेपी को फिर मिला गया अंदरूनी गुटबाजी का मुद्दा .??

डेस्क खबर बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस. सिंहदेव ने बिलासपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान एक बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री बनने की इच्छा पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने साफ शब्दों में कहा — “मैं कभी नहीं कहूंगा कि मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनना है, आखिर मुख्यमंत्री कौन नहीं बनना चाहता?” टी एस बाबा ने बेबाकी से मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए एक बार फिर अपने दिल की बात बताई ।



सिंहदेव ने कहा कि राजनीति में हर कार्यकर्ता का सपना होता है कि वह सर्वोच्च पद तक पहुंचे, लेकिन अंतिम निर्णय हमेशा पार्टी का होता है। उन्होंने कहा कि पहले भी मेरा नाम मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा में रहा था, खासकर ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले के दौरान बिलासपुर मीडिया ने लगातार मुझे उस बहस में रखा  उन्होंने स्पष्ट किया कि व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से अधिक महत्वपूर्ण पार्टी का सामूहिक निर्णय होता है। “हम सब कांग्रेस के अनुशासित सिपाही हैं, पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा,” सिंहदेव ने कहा। इस दौरान वे बिलासपुर में पार्टी की आंतरिक बैठकों और संगठन की समीक्षा को लेकर पहुंचे थे। उनके साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। सिंहदेव के इस बयान से छत्तीसगढ़ की राजनीति में फिर से हलचल मच गई है। और राजनीति जानकारों का कहना है कि हमेशा से ढाई ढाई साल पर जब जब कांग्रेसी नेताओं का बयान सामने आता है तब तब बीजेपी उस बयान को आधार बना के तगड़ा पलटवार कर कांग्रेस में चल रही अंदरूनी गुटबाजी को उजागर कर कांग्रेस को जख्म देने का काम करती नजर आई है और एक बार फिर बीजेपी के शीर्ष नेता बाबा के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया के जरिए पलटवार करते हुए कांग्रेस को घेरने का काम करेंगे ।

error: Content is protected !!