डेस्क खबरबिलासपुर

दरगाह में चोरी के आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुए फरार,  दो चोरो को पकड़ने के बाद रतनपुर पुलिस ने दर्ज की थी FIR… पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल..?



डेस्क खबर./ बिलासपुर जिले की धार्मिक नगरी रतनपुर मे चोरो का आतंक जारी है, बेखौफ चोर बिना किसी भय के वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनोती दे रहे है ।   जूनाशहर स्थित ऐतिहासिक मूसा शहीद दरगाह में दो दिन पहले चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले दो चोरों को पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से पहचान कर थाने लाकर हिरासत में तो ले लिया, मगर  बडी मशक्कत के बाद पुलिस के हाथ लगे चोर पुलिस की गाड़ी से पुलिस कर्मियों की मौजूदगी मे पुलिस को  चकमा देकर फरार हो गए।


बिलासपुर रेंज के आईजी और एसएसपी के सख्त आदेश के बाद भी रतनपुर पुलिस ने तमाम सबूत होने के बाद भी चोरी मामला दर्ज नही किया था। और जब सीसीटीवी के आधार पर चोरो को पकड़ने के बाद चोरी की रिपोर्ट दर्ज की थी। जानकारी के अनुसार, चोरों ने दरगाह की दान पेटियों को तोड़कर नकदी, खादिम का मोबाइल, अन्य सामान और यहां तक कि दरगाह में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। हालांकि उनकी यह करतूत कैमरे में कैद हो गई थी, जिससे जांच में पुलिस को अहम सुराग मिले और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस जब आरोपियों को घटना स्थल पर चोरी का माल बरामद कराने के लिए लेकर गई, तभी वापसी के दौरान दोनों चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। इस घटना से न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे हैं, बल्कि इलाके में एक बार फिर चोरो के फरार होने से इलाके मे भय का माहौल है।



गौरतलब है कि दरगाह में यह चौथी चोरी की घटना थी। पहले तीन बार चोर पुलिस की पकड़ मे नही आ पाए थे और चौथी बार जब बड़ी मुश्किल से जब पुलिस की पकड़ मे आये तो पुलिस को चकमा देकर गाड़ी से फरार होने मे सफल हो गए। इस तरह पुलिस की पकड़ से चोरों के फरार होने से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है और मौजूद पुलिस कर्मियों पर सवाल खड़े हो रहे है।

गौरतलब है की लूट के मामलों को दूसरे मामले मे तब्दील करने वाली रतनपुर पुलिस की कार्यशैली  पर लगातार सवाल उठ रहे है, अभी हाल मे ही खूंटाघाट मे चाकू की नोक के दम पर ड्राइवर का अपरहण कर कोयले के ट्रक को माँ तारा कोल डिपो मे ले जाकर अच्छी किस्म का कोयला उतार कर खराब कोयला लोड करवा करने का मामला भी सामने आया था, । फरियादी द्वारा रतनपुर थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक के खिलाफ नामजद शिकायत की कापी सामने आने के बाद उच्च अधिकारी के आदेश पर इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
अब देखना होगा की चोरो को पकड़ने के बाद FIR दर्ज करने और पुलिस गाड़ी से फरार होने के मामले मे लापरवाह पुलिसकर्मियों पर उच्च अधिकारी क्या कार्यवाही करते है। वही इस मामले मे रतनपुर थाना प्रभारी का मोबाइल रिसीव नही होने के कारण पुलिस का पक्ष सामने नही आ सका है।

error: Content is protected !!