डेस्क खबरबिलासपुर

बिलासपुर में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा , एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल..हादसे का वीडियो आया सामने  .।



डेस्क खबर बिलासपुर — न्यायधानी बिलासपुर में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। यह हादसा इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए । रफ्तार के कहर के कारण हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर-रायपुर रोड स्थित गुरु नानक ढाबा के पास देर रात लगभग दो से तीन बजे के बीच घटी। जानकारी के अनुसार चकरभाठा निवासी पंकज छाबड़ा, जैकी गेही और आकाश चांदनी रविवार को संडे सेलिब्रेट करने के लिए बिलासपुर आए थे। देर रात पार्टी के बाद तीनों इनोवा कार से घर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे के डिवाइडर से टकरा गई।.



टक्कर इतनी जोरदार थी कि इनोवा लगभग 100 से 200 फीट तक सड़क पर गोल-गोल घूमती रही। घूमने की गति इतनी तेज थी कि गाड़ी के दरवाजे खुल गए और तीनों युवक अलग-अलग दिशा में सड़क पर जा गिरे। इनमें जैकी गेही डिवाइडर के पास लगे लोहे के एंगल से टकरा गया, जिससे उसे सिर, छाती और कंधे में गंभीर चोटें आईं। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गाड़ी चला रहे आकाश चांदनी और पीछे बैठे पंकज छाबड़ा को भी गंभीर चोटें आईं। वहीं, अनियंत्रित इनोवा हादसे के बाद भी नहीं रुकी और सड़क किनारे खड़े एक लोडिंग वाहन ‘छोटा हाथी’ से टकराकर कई बार पलटी खाते हुए ढाबे के बाहर खड़ी एक नई अर्टिगा कार से जा टकराई। इस टक्कर में अर्टिगा के अंदर बैठा वाहन चालक भी घायल हो गया, और उसकी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। सूचना मिलते ही चकरभाठा पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल सभी घायलों को सिम्स अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने जैकी गेही को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने तत्काल मौके से वाहनों को हटाकर ट्रैफिक बहाल किया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारण क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल व्याप्त है।

error: Content is protected !!