Uncategorized

मोदी की सनातन धर्म की आस्था का अद्भुत रूप ..
शिवभक्त का संकल्प उज्जैन का कायाकल्प ..
बिलासपुरवासी भी बने साक्षी ..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा उज्जैन कारी डोर जिसे महा लोक, नाम दिया गया आज सोमवार सायंकाल अवंतिका नाथ दक्षिणेश्वर महाकाल बाबा के मंदिर प्रांगण के भव्य नवीन रुप शिलान्यास के पूर्व माननीय मोदी जी गर्भ गिरी बाबा महाकाल की पूजा अर्चना कर देश को समर्पित महा लोक के नाम से जाना जाएगा उज्जैन बाबा मंदिर इस शिलान्यास के शुभ अवसर पर साक्षी बनने हेतु भारतीय जनता पार्टी के द्वारा स्क्रीन एवं मंदिरों में प्रकांड ब्राह्मणों के साथ बैठकर इस शिलान्यास समारोह को भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल के द्वारा विद्या नगर शिव मंदिर में बड़ी स्क्रीन लगाकर सार्वजनिक रूप से श्री श्री महाकाल के कारीगर शिलान्यास एवं आम सभा को देखा और सुना,,

इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक जी, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी जी, हर्षिता पांडे जी भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, मनीष अग्रवाल, जुगल अग्रवाल, वीरेंद्र केसरवानी आलोक रंजन पांडे धीरेंद्र केसरवानी केदार खत्री अमित तिवारी नारायण गोस्वामी अभिजीत मित्रा गणेश रजक कमल छावड़ा प्रदीप कौशिक अमित राठी बबलू वर्मा मनोज कश्यप जवाहर, कमलेश राजपूत रीना गोस्वामी, सरिता कामडे, नीलम गुप्ता मीना गोस्वामी, हरेंद्र तिवारी मनीष गुप्ता अरुण मिश्रा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित हो कर इस शिलान्यास समारोह को देखा और सुना,,,

error: Content is protected !!