छत्तीसगढ़बिलासपुर

ब्रेक फेल होने के बाद पुलिस ने थामी स्टेरिंग ..!
जुलूस के लिए व्यवस्था होती दुरुस्त तो नही निकलना पड़ता जुलूस ..!
VIDEO .. दहशतगर्ग जिन्होंने किया न्यायधानी को शर्मशार ….

बिलासपुर।छत्तीसगढ में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था भूपेश सरकार के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन चुकी है। चरमराती कांनून व्यवस्था के मद्देनजर प्रदेश के मुखिया ने आज राज्य के पुलिस अधीक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक ली ! लचर कांनून व्यवस्था का आलम ये है कि दुर्ग,जशपुर,अंबिकापुर,चिरमिरी,बिलासपुर में पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। इसी से अंदाज़ लगाया जा सकता है कि प्रदेश के कुछ ज़िलों में दहशतगर्द आज पुलिस पर हावी हो चुके हैं।

तीन सवारी,तेज साइलेंसर की आवाज़ तो छोड़िए सरकारी आदेश के बाद भी डीजे खुलेआम बज रहे हैं इससे आमजनों में बेहद आक्रोश भी है।इन सबको देखते हुए सूबे के मुखिया भूपेश बघेल को आज खुद पुलिस कप्तानों और कलेक्टरों की क्लास लेने के लिए मजबूर होना पड़ गया।

वहीं अब न्यायधानी बिलासपुर में पुलिस व्यवस्था को ही रोग लग चुका है। दुर्गा विसर्जन में हुड़दंगियों ने बिलासपुर में जमकर मारपीट की यहां तक कि जिस वाहन में दुर्गा जी की प्रतिमा विसर्जन के लिए ले जाई रही थी उसमें ही तोड़फोड़ पत्थरबाजी कर दी गई पर पुलिस लायन आर्डर सम्भालते हुए कही नज़र नहीं आई। पुलिस के उच्च अधिकारियों का चहिये की अपने अधीनस्थ माहतमो को कांनून के सही पाठ पढ़ाये ताकि बिलासपुर में कांनून के प्रति बढ़ रहे जनआक्रोश पर अंकुश लगाया जा सके । लगातार हो रही हत्याए , चाकूबाजी मारपीट की घटनाओ के चलते न्यायधानी लगातार प्रदेश के साथ साथ देश मे शर्मशार हो रही है जो कि भूपेश सरकार के लिए भी चिंता का कारण बनी हुईं है । अगले साल होने वाले छतीसगढ़ विधानसभा सभा चुनावी मोड में भाजपा है तो आरोप संगीन लगेंगे ही। इनसे बचाव के लिए पुलिस प्रशासन को कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा। और बिना किसी राजनैतिक दबाब के चलते कड़ी कार्यवाही करना पड़ेगा जिसके निर्देश आज मुख्यमंत्री ने दिए भी है ।

बिलासपुर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान सिम्स चौक के पास दो दुर्गा उत्सव समितियों के बीच आगे निकलने की हड़बड़ी के कारण गंभीर विवाद उत्पन्न हो गया था.. इस दौरान समितियों के लोगों ने गाड़ियों पर पथराव शुरु कर दिया.. दोनो समिति के सदस्य अपनी-अपनी प्रतिमाओ को लेकर विसर्जन हेतु गोल बाजार की ओर आगे बढ़ गए.. सुबह करीबन 6 बजे करोना चैक के पास कुदुदण्ड समिति के सदस्यों एवं उनकी गाड़ियों पर सरकण्डा क्षेत्र के लोगों द्वारा लाठी डण्डा व पत्थर से तोडफोड़ की गई एवं समिति के लोगों को चोट पहुंचाई गई.. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया और एक दिन में ही 17 लोगों की गिरफ्तारी की जिसके बाद आज सभी आरोपियों का पैदल जुलूस निकाला गया.. आरोपियों को कोतवाली थाने से लेकर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी सिम्स हॉस्पिटल पहुंचे जहां आरोपियों का मुलायजा कराया गया.. जिसके बाद पुलिस उन्हें लेकर कोर्ट पहुंची.. बता दे कि मामले में बिलासपुर पुलिस ने कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें से दो आरोपी नाबालिक है..

error: Content is protected !!