डेस्क खबरबिलासपुर

मुंगेली के टेमरी धान खरीदी केंद्र में बवाल ,अमानक धान रिजेक्ट होने पर किसानों ने लूटे बोरे, हमालों से मारपीट और गालीगलौज ,जांच के बाद भी नहीं माने कृषक, कलेक्टर-कोतवाली में शिकायत । पुलिस की कार्यवाही से आक्रोश ?? देखिए वीडियो !



डेस्क खबर मुंगेली../ जिले के टेमरी धान खरीदी केंद्र में गुरुवार को भारी हंगामा देखने को मिला। धान की गुणवत्ता को लेकर हुए विवाद ने देखते ही देखते मारपीट और अव्यवस्था का रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि किसान विश्वनाथ सिंह के नाम से टोकन जारी किया गया था, लेकिन धान लेकर उनके भतीजे अभिराज सिंह, छोटे भाई वंश सिंह सहित चार अन्य साथी पहुंचे। वे करीब 300 बोरी धान लेकर केंद्र पहुंचे थे।खरीदी केंद्र प्रभारी के अनुसार, धान की गुणवत्ता जांच में पाया गया कि धान खरीदी के मानकों के अनुरूप नहीं है। इसके बाद धान को रिजेक्ट कर दिया गया। किसानों ने इस पर आपत्ति जताते हुए बड़े राजनीतिक संबंधों और नेतागिरी का हवाला देकर दबाव बनाना शुरू कर दिया। मामला बढ़ते देख कृषक महासंघ के जिला अध्यक्ष संजय सिंह परिहार को बुलाया गया। उन्होंने कृषि विभाग में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद SADO मुंगेली द्वारा धान का पुनः परीक्षण किया गया। जांच में फिर पुष्टि हुई कि धान अमानक है और खरीदी योग्य नहीं। निर्णय सुनते ही किसानों का गुस्सा भड़क उठा


किसानों ने रिजेक्ट किए गए धान को वापस बोरे में भरना शुरू किया और मौके पर उपलब्ध सोसायटी के अन्य धान के बोरों को भी जबरन ले जाने की कोशिश की। जब हमालों ने धान ले जाने से मना किया, तो उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। हंगामे और भय के माहौल के कारण हमाल काम छोड़कर केंद्र से दूर चले गए। सोसायटी प्रबंधन ने इस पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है । इस घटना का वीडियो का कुछ अंश भी सामने आया है जिसमें मारपीट और गालीगलौच की घटना कैद हुई है ।
सूत्रों की माने तो आरोपियों के रसूख के आगे पुलिस ने इनके खिलाफ मामूली कार्यवाही कर सभी को छोड़ दिया जिसके कारण सोसाइटी कर्मचारियों के आक्रोश है । उन्होंने इस मामले में तत्काल FIR दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में किसानों और कर्मचारियों को असुविधा एवं हिंसा का सामना न करना पड़े।

error: Content is protected !!