
डेस्क खबर बिलासपुर …/ जिले के सरकारी जिला अस्पताल में एक महिला मरीज से नसबंदी ऑपरेशन के बदले अवैध रूप से 6,000 रुपये मांगने का मामला सामने आया है। इस घटना में डॉक्टर द्वारा न केवल पैसे की मांग की गई, बल्कि पैसे न देने पर महिला को ‘नरक’ जाने का श्राप भी दिया गया। इस मामले का एक आडियो भी वायरल हुआ है जिसमे महिला डाक्टर पैसों की मांग करती सुनाई दे रही है। पैसों के लिए महिला डाक्टर अजीबो गरीब बातचीत कर रही है और लगतार पैसों के लिए गरीब महिला मरीज को मानसिक रूप से परेशान करती सुनाई दे रही है। तखतपुर क्षेत्र के ग्राम सेमरचुआ निवासी जयंत्री पटेल ने जिला अस्पताल में नसबंदी ऑपरेशन कराया था। आरोप है कि डॉक्टर वंदना चौधरी ने इस प्रक्रिया के बदले 6,000 रुपये की मांग की। महिला से तत्काल 2,000 रुपये वसूल लिए गए और शेष 4,000 रुपये न देने पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
जयंत्री पटेल ने डॉक्टर वंदना चौधरी की इस मांग और अभद्र व्यवहार को रिकॉर्ड कर लिया, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता ने बिलासपुर कलेक्टर से मिले निर्देश के बाद डॉक्टर वंदना चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
इस घटना ने सरकारी अस्पतालों में मुफ्त सेवाओं के दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम जनता को निशुल्क मिलनी वाली चिकित्सा सेवाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं, जिससे गरीब और असहाय मरीजों का शोषण हो रहा है। और ऐसे डाक्टर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की उम्मीद की जा रही है ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में जनता का विश्वास बना रहे।


