बिलासपुर

VIDEO..जानबूझकर बछड़े पर चढ़ा दी कार.. कार्रवाई के बाद होना पड़ रहा फरार.. गौ वंश की हत्या करने वाले के खिलाफ़ दर्ज हुआ मामला..!

डेस्क खबर /। बिलासपुर में बीती देर रात गौ वंश पर जानबूझकर गाड़ी चढ़ा कर उसकी हत्या करने के मामले में बिलासपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और अब आरोपी की तलाश में जुड़ गई है.. दरअसल आज सुबह तड़के सुबह 3:00 बजे तारबाहर थाना क्षेत्र में रहने वाले शेख शाहिद नाम के युवक ने अपनी गाड़ी से गाय के बछड़े को जानबूझकर टक्कर मार दी..

जिससे बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई.. युवक द्वारा की गई घटना सीसीटीवी फुटेज में दर्ज हो गई.. जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, वहीं आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शहर के युवकों द्वारा शिकायत की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पशु क्रूरता अधिनियम के तहत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है..

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ने जानकारी देते हुए बताया कि, पूरी घटना तारबाहर चौक की है और युवक उसी इलाके का रहने वाला है, और उसकी गाड़ी को भी ट्रेस कर लिया गया है वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है..

error: Content is protected !!