बिलासपुर – शिक्षा विभाग में फर्जी अनुकम्पा नियुक्ति करने का एक और मामला सामने आया है दो भाइयों की सरकारी नौकरी होने के बाद भी तीसरे भाई को नियम विरुद्ध नियुक्ति दे दी गई दो भाइयों के सरकारी नौकरी होने के बाद भी तीसरे भाई योगेश मिश्रा को हाई स्कूल पधी का क्लर्क बना दिया गया , मामला उजागर होने के बाद शिक्षा अधिकारी ने क्लर्क को बर्खास्त कर दिया गया है।
जिले में अभी तक चार को किया जा चुका है बर्खास्त –
जिले में पहले भी तीन क्लर्क को बर्खास्त हो चुके है इसमे साशकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय लाखासर ब्लॉक तखतपुर में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 श्वेता सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोंगसरा में पदस्थ विकल्प श्रीवास्तव व शासकीय हाई स्कूल सिलतरा में पदस्थ मनीष कुर्रे की सेवाएं समाप्त की जा चुकी हैं।
आवेदन प्रस्तुतकर्ता क्लर्क विकास तिवारी , चयन समिति के सदस्य व पूर्व डीईओ के उपर अब तक नहीं कि गई कोई कार्यवाही,-
आवेदन प्रस्तुतकर्ता क्लर्क विकास तिवारी व पूर्व डीईओ पी दाशरथी के ऊपर अब तक नहीं कि गई किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही जबकी इस तरह के मामले में अन्य जगहों में पूर्व में उजागर हुए हो तो नियमानुसार बर्खास्तगी व थाने में एफआईआर दर्ज कराया जाना था लेकिन आज तक न तो आवेदन प्रस्तुतकर्ता क्लर्क विकास तिवारी के ऊपर कोई कार्यवाही की गई न ही चयन प्रक्रिया में जो समिति गठित की जाती है उसके ऊपर कोई कार्यवाही की गई और न ही पूर्व डीईओ पी दाशरथी के ऊपर कोई कार्यवाही की गई हैं, अब देखने वाली बात यह होगी कि इस ख़बर को प्रकाशित करने के बाद विभाग कब तक कार्यवाही करता है।