डेस्क खबरबिलासपुर

VIDEO – ट्रैफिक जवान की ऑनलाइन रिश्वतखोरी का खुलासा, एसपी ने दिए सस्पेंशन के निर्देश..!
दिन रात की ड्यूटी से महीने भर की लाखों रु कमाई .!
कौन लगाता है इनकी ड्यूटी बना हुआ है सस्पेंस ..!





डेस्क खबर ./ बिलासपुर जिले के ट्रैफिक थाने में पदस्थ नगर सेना का जवान सुशील कुमार पांडे देवकीनंदन चौक पर ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान ऑनलाइन रिश्वत लेते हुए कैमरे में ट्रैप हो गया। आरोप है कि वह QR कोड स्कैनर का उपयोग कर वाहन चालकों से अवैध वसूली करता था। इसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिसमें उसे वाहन चालकों को जुर्माने का भय दिखाकर QR कोड से पैसे ट्रांसफर करवाते देखा जा सकता है। इस वसूली कांड का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है ।


जानकारी के मुताबिक, पांडे सिग्नल जंप, बिना नंबर प्लेट या तीन सवारी वाले बाइक चालकों को रोकता और उनसे तीन से चार हजार रुपए जुर्माना भरने का दबाव डालता। कैश न होने की स्थिति में वह फल-फूल बेचने वालों के QR कोड स्कैन करवा कर ऑनलाइन भुगतान लेता और बाद में उनसे नगद राशि वसूल लेता था। स्थानीय फुटपाथ व्यापारियों के अनुसार, उसकी रोजाना की कमाई 3 से 5 हजार रुपए तक होती थी। जो कि महीने में लाख रु की होती है ।



एसपी ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए जवान को निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं, और एडिशनल एसपी ने मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया है वहीं सूत्रों की माने तो इस जवान के खुलेआम इस तरह की रिश्वत लेने की चर्चा विभाग में चल रही है कि ऐसे जवान की ड्यूटी आखिर कौन लगाता था फिलहाल इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है ।

error: Content is protected !!