डेस्क खबरबिलासपुर

VIDEO –गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के छात्रों की बाहरी गुंडों ने की बेरहमी से पिटाई..!
कुलपति और विभाध्यक्ष पर लगे माब लीचिंग के  गंभीर आरोप… !
कुलपति की गाड़ी रोकी..! जमकर हुई मारपीट..!



डेस्क खबर बिलासपुर: गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। छात्र संघ पदाधिकारियों ने इस घटना को मॉब लिंचिंग करार दिया है और विश्वविद्यालय प्रशासन, विशेष रूप से कुलपति आलोक चक्रवाल और फिजिकल एजुकेशन विभागाध्यक्ष रत्नेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

घटना तब हुई जब कुछ छात्र-छात्राएं अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से मिलने पहुंचे। आरोप है कि फिजिकल एजुकेशन विभागाध्यक्ष रत्नेश सिंह ने छात्रों को उकसाया, जिससे विवाद बढ़ गया और हिंसक झड़प हो गई। विवाद की जड़ 4 महीने पहले हुए चेस ट्रायल से जुड़ी है, जिसमें चयनित छात्रों को अब जोनल स्तर पर खेलने से रोका जा रहा है। विभागाध्यक्ष ने फंड की कमी और प्रशिक्षक न होने का हवाला देकर छात्रों को बाहर भेजने से इनकार कर दिया, जबकि अन्य खेलों में ऐसा नहीं हुआ था।



अभाविप के कार्यकर्ता जब कुलपति से मिलने पहुंचे, तो फिजिकल एजुकेशन विभाग के छात्रों को उकसाकर झगड़ा करवाने का आरोप लगा। इसी दौरान एक छात्र सक्षम पाठक बेहोश हो गया, जबकि एक अन्य छात्र के नाक से खून बहने लगा।



इस घटना के बाद इकाई अध्यक्ष आराध्य तिवारी ने कुलपति को छात्र-विरोधी बताते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। छात्रों की मांग है कि दोषियों पर कार्रवाई हो और कुलपति को पद से हटाया जाए।

error: Content is protected !!