
डेस्क खबर बिलासपुर / बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाने मे पदस्थ प्रधान आरक्षक का वीडियो सामने आया है। अपने दोस्त के लिए एक पुलिस वाला वसुलीबाज बन गया, प्रधान आरक्षक ने वर्दी का रौब दिखाते हुए महिला को डराया धमकाया और अपने दोस्त को पैसा वापिस करने के लिए दबाब बनाया। इस दौरान महिला के बेटे ने प्रधान आरक्षक का वीडियो बनाया तो प्रधान आरक्षक भागते नजर आया।
मामला सकरी थाना क्षेत्र के घुरू के महादेव नगर का है जहाँ सिरगिट्टी थाना मे पदस्थ प्रधान राम अवतार सिंह वर्दी पहन विनोद साहू के घर पहुँच गया। इस दौरान पुलिसकर्मी ने अपनी गाड़ी की नम्बर प्लेट भी छुपाने के लिए उल्टी नम्बर प्लेट लगा रखी थी। जब पूरी घटना का वीडियो बनता देख रफ्फु चक्कर हो गया।
महादेव नगर मे रहने रहने वाले विनोद साहू के अनुसार उनकी माँ के खाते मे गलती से 12 हजार रु डालने की बात कह कर ( वीडियो मे लाल शर्ट मे नजर आ रहा युवक) उनसे पैसों की मांग की। इस पर महिला ने कम पढ़ी लिखी होने पर बैंक स्टेटमेंट की जानकारी लेकर आने को कहा तो युवक एक वर्दीवाले को उनके घर ले आया इस दौरान पुलिसवाले ने महिला से बतमितीजी से बात करते हुए पैसा नही लौटाने पर जेल भेजने की धमकी देने लगा। इस पूरे मामले मे एक पहलु गाड़ी की नंबर का है तो दूसरा पहलू भी दिलचस्प है भले दरोगा साहब सिरगिट्टी थाने मे पदस्थ हो पर दोस्त की खातिर सकरी थाना क्षेत्र मे वर्दी का रौब दिखा दिया। अब दोस्त की रकम की वसूली के लि प्रधान आरक्षक राम अवतार सिंह ने सिरगिट्टी थाना प्रभारी से अनुमति ली थी या नही इसपर संस्पेंस है..??
