बिलासपुर

कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ कांग्रेसियों का हल्लाबोल .!
कांग्रेस की  गुटबाजी आई सामने .!
फ़ोटो छपास कांग्रेस  नेता के कार्यकर्ताओं ने लिखी चिट्ठी .!
चिट्ठी हुई वायरल कांग्रेस को होगा नुकसान ।




बिलासपुर ..कहते है कांग्रेसी ही कांग्रेस को चुनाव हरा सकते है ..इस कहावत को सहित साबित करते हुए कोटा विधानसभा के बूथ कार्यकर्ताओं ने विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है ..
फोटो छपास विजय केशरवानी के गुट के माने जाने वाले रतनपुर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के कांग्रेसी विधायक अटल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है ।
कांग्रेसियों ने साफ साफ साफ लिखा है कि यदि कोटा विधानसभा में कांग्रेस हारती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी अटल श्रीवास्तव की होगी .



गौरतलब है कि कोटा विधानसभा में भी अटल और विजय के बीच गुटबाजी की खबरे चरम में थी और यह अब खुलकर सामने आ गई है जिसके कारण कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले कोटा से कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है ।
खैर इस चिट्ठी के वायरल होने से कांग्रेसियों में आपसी फुट पढ़ना निश्चित है और बीजेपी को एक नया मुद्दा मिल गया है जिसका जवाब देना कांग्रेस पार्टी को महंगा पड़ सकता है ।

error: Content is protected !!