बिलासपुर
आई जी डाँगी की ओर से फरियादियों को मिली सौगात । अब घर बैठे व्हाट्सएप से कर सकते हैं शिकायत ।
बिलासपुर । बिलासपुर आईजी रतन लाल डाँगी ने फरियादियों की मुश्किलों को और ज्यादा आसान कर दिया है । अब आम लोग अपनी शिकायत को लेकर आईजी साहब के जनदर्शन में ना भी पहुंचे तो कोई बात नहीं,शिकायकर्ता चाहें तो सीधे अपनी शिकायत मुबाइल फोन पर भेज भी सकते हैं ।
आईजी हर महीने की पहली व पंद्रह तारीख को संभाग के फरियादियों की पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं को सुनने अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे,जहां 11 बजे से 3 बजे तक कोई भी व्यक्ति जिसका पुलिस विभाग से जुड़ा कोई मसला हो तो वो बता सकता है । साथ ही यदि कोई फरियादी कार्यालय उपस्थित नहीं हो सकता है तो वो अपनी शिकायत 9479193000 मोबाइल नंबर पर वॉट्सएप भी कर सकता है ।