बिलासपुर

वायरल फ़ीवर ने किया परेशान..सिम्स अस्पताल मरीजों से खचाखच । रोज आ रहे हैं हजारों मरीज ।

पूरे बिलासपुर जिले में वायरल सर्दी और बुखार का क़हर अपने चरम पर है । मौसम बदलते ही लोग बुरी तरह से वायरल बुखार के चपेट में आने लगे हैं । जिले के सबसे बड़े सिम्स अस्पताल में मौसमी बीमारी से परेशान लोग इन दिनों इस कदर देखने को मिल रहे हैं कि पूरा अस्पताल मरीजों से खचाखच भरा हुआ दिखता है । सिम्स में इन दिनों औसतन रोज 1हजार से अधिक मरीज अलग अलग बीमारियों के लक्षण के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं,फिलहाल जिनमें अधिकांश मरीज वायरल फ़ीवर के हैं । छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश में कोरोना डेल्टा प्लस वैरिएंट मिलने के बाद छत्तीसगढ़ की चिंता भी बढ़ गई है । इस कारण से भी साधारण तबियत बिगड़ने के बाद भी लोग ऐहतियातन अस्पताल जाने से चूकते नहीं । फिलहाल सिम्स के लिए राहत की बात यह है कि सिम्स से गये डेल्टा प्लस की पहचान के सभी 320 सैम्पल नेगेटिव आया है । डॉक्टर आमोखास को इनदिनों विशेष एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं । डॉक्टरों की मानें तो बदलते मौसम में विशेष सचेत रहने की जरूरत है ।

डॉ आरती पांडेय,वरिष्ठ चिकित्सक

error: Content is protected !!