छत्तीसगढ़बिलासपुर

संसदीय सचिव के क्षेत्र में बड़ा गोलमाल ..!
कांग्रेस कमेटी ने की कलेक्टर से शिकायत ..!
वृक्षारोपण के नाम पर सरपंच सचिव ने हड़पे लाखो रु ..!

बिलासपुर। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में एक गांव ऐसा है जहां के सरपंच और सचिव दोनों मिलकर वृक्षारोपण कार्य के नाम पर लाखों रुपए का किया भ्रष्टाचार । कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव बिहारी सिंह टोडर के नेतृत्व में कलेक्टर को लिखित शिकायत करते हुए उक्त दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बताया जाता है कि तखतपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ‌‌ खरकेना की है,जहां पर सरपंच परमेश्वर साहू और सचिव राजेश ठाकुर द्वारा वृक्षारोपण के नाम पर लगभग 24 लाख 24 हजार, 4 सौ रूपये आहरण किए गए है,किंतु आज उस स्थान पर एक भी पेड़ पौधे नही है.

मानसरोवर तालाब के पास वृक्षारोपण एवं तार फेंसिंग के लिए, 3 लाख 54 हजार आठ सौ रूपये निकाले गए, वहीं गौठान के पास वृक्षारोपण कार्य, चेन फेंसिंग कार्य,पंप हाउस कार्य, व पेड़ पौधों की सुरक्षा एवं रख रखाव लिए 10 लाख 74 हजार 6 सौ रूपये आहरण किए गए, इसी प्रकार से वृक्षारोपण हेतु जमीन समतली करण के लिए 9 लाख 95 हजार आहरण किए गए । जिसमें वहां के सरपंच और सचिव ने लगभग चोबीस लाख, चोबीस हजार चार सौ रूपये आहरण किए गए है,किंतु वर्तमान में जिस पेड़ पौधे के लिए यह खर्च किए गए है वहां पर वर्तमान में एक भी पेड़ पौधे उपलब्ध नही है, सभी पेड़ पौधे को सरपंच, सचिव द्वारा कटाई कराकर वहां पर दूसरा कार्य किया जा रहा है, बिना किसी सक्षम अधिकारी के लिखित आदेश की सैकड़ों पेड़ो पौधों की कटाई कराकर दूसरा कार्य किया जा रहा है, जिससे शासन को लाखो रुपए का चूना लगाया जा रहा है, इसके संबंध में सूचना के अधिकार के तहत सचिव से जानकारी मांगी भी गई । उनके द्वारा समय सीमा में जानकारी नहीं दिए जाने पर प्रथम अपिलनीय अधिकारी जनपद पंचायत तखतपुर के पास अपील किया गया था अपिलनीय अधिकारी ने 15 दिवस के भीतर आवेदक को निःशुल्क जानकारी प्रदान करने सचिव को आदेश किया गया लेकिन इसके बावजूद भी सचिव द्वारा जानकारी नही दिया गया। जिसके कारण एक प्रतिनिधि मंडल जिला कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव बिहारी सिंह टोडर के नेतृत्व में 3 नवंबर को कलेक्टर को लिखित शिकायत कर उक्त दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही किए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में बिहारी सिंह टोडर, सुदामा साह पंच, कृष्णा जांगड़े युवा कांग्रेस नेता, हप्रसाद साहू, आदि सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

error: Content is protected !!