Uncategorized

उड़ीसा के सुपारी किलर की धमक छतीसगढ़ में: पंचायत चुनाव की रंजिश में हत्या करवाने उड़ीसा से बुलाये गए थे शूटर, पर हत्या से पहले ही पुलिस के हाथ लगे दो हथियार बन्द आरोपी

बिलासपुर।बिलासपुर में पंचायत चुनाव की रंजिश इतनी अधिक बढ़ी की हारे हुए पक्ष ने जीते हुए पक्ष की हत्या करवाने के लिए उड़ीसा के शूटर को सुपारी दे दी। पर हत्या करने से पहले ही दो आरोपी हथियार के साथ पुलिस के हाथ लग गए और पूरा मामला खुल गया।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना की पुलिस चोरी के एक मामले की जांच कर रही थी। इस बीच उन्हें सरकंडा के बंगाली पारा में एक युवक के पास कट्टा होने की जानकारी मिली। जिस ओर दबिश दे कर पुलिस ने बंगाली पारा से सुमेश कश्यप को पकड़ कर उसकी तलाशी लेने पर कमर में छुपा कर रखा गया एक नग देशी कट्टा व कारतूस मिला। पुलिस महज इसे एक आर्म्स एक्ट ही मान रही थी पर आगे का मामला और भी चौकाने वाला निकला।

व्हाट्एप चेटिंग से खुला राज:-

पुलिस ने आरोपी के मोबाइल का बारीकी से अवलोकन किया जिसमें जानकारी हुई कि आरोपी सुमेश कश्यप अपने अन्य साथी किशन कश्यप, राकी उर्फ करण कश्यप निवासी गिधौरी थाना रतनपुर के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के कारण मोंटी कश्यप निवासी गिधौरी की हत्या कराना चाहते थे जिसके लिए उड़ीसा के कुंदन सागर को व्हाट्सएप में चैटिंग कर हत्या करने के लिए सुपारी दिए थे,जिस पर कुंदन सागर एक कट्टा एवं दो कारतूस लेकर एक हफ्ता पूर्व गांव गिधौरी आकर किशन कश्यप के ट्यूबवेल में ठहर कर कट्टा कारतूस से मोंटी कश्यप को हत्या करने की योजना बनाए थे. मौका नहीं मिलने तथा पर्याप्त हथियार नही होने के कारण और हथियार लेने कुंदन सागर राकी कश्यप को ले कर और हथियार लेने वापस उड़ीसा चला गया. आरोपियों के द्वारा कुंदन सागर को मोंटी की हत्या करने के बाद ₹100000/- देने का सौदा हुआ था तथा वर्तमान में आने-जाने के खर्च के रूप में सुमेश कश्यप द्वारा ₹7500 एडवांस दिया गया था।

पंचायत चुनाव हारने की रंजिश में दी गई सुपारी:-

गिधौरी ग्राम पंचायत में हुए चुनाव में आरोपित किशन के पिता भोले शंकर कश्यप दो बार मोंटी के पिता शिवनारायण से सरपंच का चुनाव हार चुके हैं। वहीं, बीते पंचायत चुनाव के दौरान किशन की मां उपसरपंच की दावेदार थीं। इसमें भी शिवनारायण के पक्ष का उपसरपंच चुनाव जीत गया। चुनाव के दौरान ही रात में किसी ने भोले शंकर की पिटाई कर दी। उन्होंने मोंटी पर मारपीट का आरोप लगाया। इसकी शिकायत थाने में नहीं की गई थी।इन सब बातों से किशन मोंटी से रंजिश रखता था और शूटर बुलवा कर उसके हत्या की साजिश रची।

दहशत में परिवार:-

अपनी हत्या की सुपारी दिये जाने की जानकारी लगते ही मोंटी व उसके पिता पूर्व सरपंच शिव नारायण समेत उनका पूरा परिवार दहशत में आ गया है। वही सुपारी लेने वाला शूटर उड़ीसा निवासी कुंदन सागर व गिधौरी निवासी श्रीध्वज कश्यप अब भी फरार है।

error: Content is protected !!